Friday, September 20, 2024
Homeट्रेडिंग फैशनग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लिखा हुआ...

ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लिखा हुआ गीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रसिद्धी से तो हम सभी परीचित हैं। देश दुनिया में वे सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले प्रधानमंत्री हैं। आम लोग पीएम मोदी की दिनचर्चा, लाइफ स्टाइल और रहन सहन को पसंद करते हैं उसे फॉलो भी करते हैं। पीएम की प्रतिभाएं भी अनेक है, वे कई चीजों में रुचि रखते हैं। जिसमें उनकी लेखनी इन दिनों मुख्य रुप से उभरकर आयी है। पीएम की लेखनी इतनी उम्दा है की अब इसकी चर्चा ग्रैमी अवॉर्ड (Grammy Award) तक हो रही है।

गरबो और माडी के बाद तीसरा पीएम का लिखा गीत

Grammy Award

सबसे पहले शारदीय नवरात्र में पीएम मोदी का लिखे गाने को गीत से सजाकर प्रस्तुत किया गया। जिसे ध्वनि भानुशाली ने आवाज दी, इस गाने के बोल थे “गरबो”। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लिखा गया ‘माडी’ गीत भी रिलीज हुआ। अब इस क्रम में एक और नया गीत शामिल हो गया है। जो संगीत के सबसे बड़े (Grammy Award) अवॉर्ड लिस्ट में शामिल हो गया है।

संगीत के सबसे बड़े अवॉर्ड से सम्मानित हुआ गीत 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय-अमेरिकी गायिका फालू शाह और उनके पति गौरव शाह के साथ मिलकर एक खास गीत लिखा था। जो संगीत के सबसे बड़े पुरस्कार “ग्रैमी अवार्ड” (Grammy Award) के लिए नामांकित किया गया है। इस गीत में अनाज “रागी” के महत्व समझाया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य इस फसल को लगाने वाले किसानों की मदद करना है। गीत का टाइटल है  ‘एबंडेंस इन मिलेट्स’।

लेखन में है पीएम मोदी का खास रुचि

शानदार म्यूजिक के साथ तैयार ”अबंडेंस इन मिलेट्स” (Abundance in Millets) बहुत सॉफ्ट गीत है। सुकून से भरे इस गीत के बोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गायिका फालू शाह के साथ मिलकर लिखें है। प्रधानमंत्री मोदी जी को लिखना बहुत पसंद है, और वे अपने कार्य के बीच इस रुचि के लिए समय निकाल ही लेते हैं।

क्या होता है ग्रैमी अवॉर्ड्स 

ग्रैमी अवार्ड्स संगीत का ऑस्कर अवॉर्ड भी कहा जाता है। जिसे द ग्रैमीके नाम से भी जाना जाता है। यह अमेरिकी संगठन, द रिकॉर्डिंग अकादमी द्वारा दिए जाने वाला पुरस्कार है। जो संगीत उद्योग में उत्कृष्ट उपलब्धि को मान्यता स्वरूप दिया जाता है। ग्रैमी शब्द म्युजिक उपकरण ग्रामोफोन से लिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments