विराट कोहली (Virat’s century) के लिए आज का दिन बहुत खास है उन्होंने अपना 49वीं सेंचुरी पूरी कर ली है। वर्ल्ड कप में आज भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ है। जिसमें विराट कोहली ने शानदार पारी खेलते हुए 100 रन बनकर अपनी वनडे मैचों में 49वीं सेंचुरी पूरी की। ये रिकॉर्ड सबसे अहम इसलिए है क्योंकि अब तक ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज था। विराट अब सचिन तेंदुलकर के बराबरी पर आ चुके हैं।
जिस शतक का पूरे देश को इंतजार था वो आज आ ही गया है। विराट कोहली ने अपने करियर का 49वां शतक बना लिया है। भारत ने आज के मैच में अपनी पारी की बल्लेबाजी कर ली है। अब दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी देखने को मिलेगी। साउथ अफ्रीका के सामने भारत ने 327 रनों का लक्ष्य दिया है। कोहली के लिए आज का दिन बहुत खास भी है क्योंकि आज उनका बर्थडे है। बिग डे और बिग रिकॉर्ड बनाकर कोहली (Virat’s century) ने साबित कर दिखाया है की वे क्रिकेट के किंग हैं।
कोहली की पारी की बात की जाएं तो आज के मैच में उन्होंने सिर्फ पिच पर रहने के बारे में ध्यान दिया और नाबाद 101 रन बनाएं। भारत की बल्लेबाजी के बाद विराट ने बताया की ये जीत उन्हें अपनी पूरी टीम के सपोर्ट से मिली है। 49वां शतक वनडे करियर में अब तक सिर्फ सचिन तेंदुलकर के नाम था। कोलकाता में चल रहा ये मैच अपनी दूसरी पारी के तैयार है। जहां भारतीय टीम को अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करना होगा।