भारतीय क्रिकेट की पेस फैक्ट्री बनेगा – जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर का नाम सुनते है हमारे मन में जो बात सबसे पहले आती है वो है कश्मीर की वादियाँ, पर बीते कुछ दशकों में इन वादियों पर आतंक काफी हावी रहा है। पिछले कुछ सालों की बात की जाये तो जम्मू-कश्मीर के युवाओं ने आतंक के साये से बाहर आकर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बनायीं है। ऐसे ही एक युवा खिलाडी है उमरान मालिक।

उमरान ने आईपीएल में अपनी गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम में जगह बनाई और जम्मू-कश्मीर के युवाओं के लिए प्रेरणा बने। उमरान को आईपीएल खेलते हुए महज 2 सीजन ही हुए हैं, लेकिन वो अपने राज्य जम्मू-कश्मीर के युवा खिलाड़ियों को प्रभावित करने में सफल रहे हैं। इसका सबूत है आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में जम्मू-कश्मीर से शामिल होने वाले खिलाड़ियों की संख्या। इस बार ऑक्शन में जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से खेलने वाले 20 से अधिक खिलाडी ऑक्शन में हिस्सा लेंगे और इसमें से 14 तेज गेंदबाज हैं। यह सभी उमरान के नक्शेकदम पर चलकर आईपीएल में अपनी किस्मत आजमा चाहते हैं।

आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में जम्मू-कश्मीर से मुज्तबा युसूफ, युद्धवीर चरक, बासित बशीर, रसिक डार, वसीम खांडे, अविनाश सिंह, शाहरुख डार, लोन मुजफ्फर, आकिब डार, असद जमील अहमद, आशीष भट्ट, गौरव कौल, राजीव सिंह और मोहम्मद वसीम हिस्सा ले रहे हैं। यह सभी 14 खिलाड़ी तेज गेंदबाज हैं।इसमें से मुज्तबा युसूफ, बासित बशीर और गौरव कौल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं।

बता दें कि आईपीएल ऑक्शन में जम्मू-कश्मीर के जितने भी तेज गेंदबाज अपनी किस्मत आजमाने उतरेंगे, उन सबका ही बेस प्राइस 20 लाख रुपये है। इनमें से कुछ गेंदबाज पहले भी ऑक्शन में उतरे हैं, और कुछ गेंदबाजों ने अलग-अलग टीमों के लिए पहले भी ट्रायल दिया है।

बासित बशीर और शाहरुख डार पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के नेट बॉलर के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं। वहीं, रसिक सलाम डार भी कोलकाता नाइट राइडर्स के स्क्वॉड का हिस्सा थे। लेकिन, चोट के कारण उन्हें हटना पड़ा था। इनके अलावा उमर नजीर सनराइजर्स हैदराबाद और आकिब नबी गुजरात टाइटंस के लिए नेट गेंदबाज की भूमिका निभा चुके हैं। यानी आईपीएल ऑक्शन में जो जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज हिस्सा ले रहे हैं, उन्हें आईपीएल का थोड़ा बहुत तो अनुभव है।

मुज्तबा युसूफ, बासित बशीर और शाहरुख डार ऐसे तीन गेंदबाज हैं, जिन्हें जम्मू-कश्मीर का भविष्य माना जा रहा है। इसमें से शाहरुख तो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नेट बॉलर का रोल निभा चुके हैं। उनके पास अच्छी रफ्तार है और वो गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा लेते हैं। अभी तक उन्होंने 4 लिस्ट-ए और 1 ही टी20 मैच खेला है। बासित बशीर की कदकाठी ऊंची है। वो कुपवाड़ा के हैं। 6 फीट 3 इंच ऊंचे इस बाएं हाथ के पेसर के पास अच्छी रफ्तार है।

मुज्तबा युसूफ भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। अब तक 3 फर्स्ट क्लास, 16 लिस्ट-ए और 21 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने 3 फर्स्ट क्लास मैच में 12 विकेट लिए हैं। एक बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया है। वहीं, टी20 में भी इस गेंदबाज के नाम 20 विकेट लिए हैं। इस बार ऑक्शन में युसूफ का बेस प्राइस 20 लाख रुपये है। उन्हें ऑक्शन में कई टीमें खरीदने में दिलचस्पी दिखा सकती हैं।