साउथ के डैशिंग हीरो थलापति विजय की चर्चित फिल्म “लियो” (Leo) आज रिलीज हो चुकी है। फिल्म के पहले शो में ही लोगों की भिड़ देखने को मिली। रिलीज से पहले ही थलापति विजय के फैंस “लियो” (Leo) फिल्म को ब्लॉकबस्टर साबित कर चुके थे। ऐसे में जब आज फिल्म थियेटर में लग चुकी है तो क्या रहा फैंस का रिएक्शन जानते हैं..
थलापति विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म
थलापति विजय की पॉपुलैरिटी इतनी है की फैंस उनकी हर फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं। फिल्म लियो (Leo) की अनाउंसमेंट, पोस्टर रिलीज और ट्रेलर सभी पर फैंस का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला। फैंस अपने हीरो की फिल्म जल्द से जल्द देखने के लिए बेताब रहे।
अब बात करते हैं फिल्म के रिलीज होने के बाद की। फिल्म की शुरुआत काफी अच्छी रही। लोगों को फिल्म का पहला पार्ट बेहद पसंद आया। वहीं कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा है की फिल्म देखकर रौंगटे खड़े हो गए। कईं ने इसे ब्लॉकबस्टर करार दे दिया है।
डायरेक्टर ने फिर कुछ नया कर दिखाया
डायरेक्टर लोकेश कनगराज अपनी शानदार स्टोरी के लिए जाने जाते हैं। हर बार की तरह उन्होंने इस बार भी कुछ नया किया है। फिल्म (Leo) की कहानी हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से कस्बे में शुरु होती है। जहां फिल्म का हीरो है, जिसका नाम है पार्थीबन (विजय) जो अपनी पत्नी सत्या (तृषा) और दो बच्चों के साथ रहता है। वह एक कैफे का मालिक है। अपनी फैमिली से बेहद प्यार करने वाला पार्थीबन वन विभाग के साथ मिलकर जानवरों की जान भी बचाता है।
कहानी (Leo) में नया मोड़
एक दिन कस्बे में एक लकड़बग्गा आ जाता है, जिसे पार्थीबन अपनी जान दांव पर लगा पकड़ता है। इसके चलते उसकी तस्वीरें देशभर के अखबारों में छपती हैं। उन तस्वीरों को देखकर साउथ इंडिया के गैंगस्टर हारोल्ड दास (अर्जुन सरजा) को अपना भतीजा लियो याद आ जाता है, जिसकी शक्ल हूबहू पार्थीबन से मिलती है। काफी पहले हुई एक दुर्घटना के बाद से लियो गायब है।
हारोल्ड से लियो के बारे में जानकर उसका बड़ा भाई एंथनी दास (संजय दत्त) अपने बेटे से मिलने हिमाचल पहुंचता है। वह पार्थीबन से मिलता है, लेकिन वह खुद को लियो मानने से इनकार कर देता है। पार्थीबन की सच्चाई जानने के लिए एंथनी उसकी फैमिली पर हाथ डालता है। यहीं से शुरु होता है पार्थीबन और लियो का नया एंगल। जिसे जानने के लिए आपको थियेटर में जाना होगा।
सभी शो हाउसफुल, आने वाले दिनों में बनेंगे (Leo) कई रिकॉर्ड
फिलहाल फिल्म (Leo) थियेटर में लगी हुई है, और इसके हर शो हाउसफुल जा रहे है। फिल्म “जवान” के बाद “लियो” को शानदार ओपनिंग मिली है। आनेवाले दिनों में ये फिल्म भी बहुत से नए रिकॉर्ड बनाने में कामयाब होगी, यही उम्मीद लगायी जा रही है। एक्टर थलापति विजय की ये फिल्म मोस्ट अवेटेड फिल्म साबित हो चुकी है।
फिल्म में थलापति विजय के साथ अभिनेत्री तृषा, संजय दत्त, अर्जुन सरजा, प्रिया आनंद, मंसूर अली खान, अनुराग कश्यप हैं। सभी की एक्टिंग की तारिफ की जा रही है। इसके साथ ही फैंस डायरेक्टर लोकेश कनगराज को भी बधाईयां दे रहे हैं। फिल्म की अवधि की बात की जाएं तो फिल्म 2 घंटा 44 मिनट की है। तो करीब 3 घंटे की इस फिल्म के अंत में एक बहुत बड़ा सस्पेंस है जो फैंस को पसंद आ रहा है।