इजरायल में हमास ने दबे पांव घुसकर हमला बोल दिया है। जानकारी के अनुसार आज सैकड़ों आतंकवादी गाजा के रास्ते इजरायल में घुस गए और इजरायली समुदायों पर हमला (Israel) किया है। आतंकवादियों ने लगातार मिसाइलें छोड़ी जिसमें 300 से अधिक लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।
इजरायल पर हमास के आतंकियों ने शनिवार सुबह धावा बोल दिया। इजरायल (Israel) के अधिकारियों के अनुसार ये आतंकवादी गाजा के रास्ते इजरायल में घुसे और मिसाइलों से हमला करना शुरु कर दिया। जानकारी के अनुसार इस हमले में 300 से अधिक लोग मारे गए हैं और 908 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।
हमास की ओर से दावा किया गया है उन्होंने “20 मिनट में इजराइल पर 5000 रॉकेट दागे हैं”। इसी बीच इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले को युद्ध बताया है। उन्होंने कहा कि हमास आतंकियों ने इजरायल पर हमला किया है। इस स्थिती में हम युद्ध के लिए तैयार हैं और उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। इस हमले के बाद कई बड़े देशों ने इजरायल का समर्थन किया है, तो वहीं ईरान ने हमास को इस हमले के लिए बधाई दी है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “इजरायल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। हम इस कठिन समय में इजरायल के साथ एकजुटता से खड़े हैं। वहीं दूसरी ओर हमास आतंकियों के इस हमले को लेकर भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है।