बॉक्सिंग चैंपियन निखत जरीन को मिली हार, फिर भी एक मेडल हुआ पक्का

भारतीय बॉक्सर निख़त जरीन (Nikhat Zareen) को एशियन गेम्स 2023 के सेमीफाइनल में जीत हासिल नहीं हो पायी है। इसके बावजूद उन्होंने देश के नाम एक मेडल जीत लिया है। निखत बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रहीं है। एशियन गेम्स (Asian Games 2023 ‌‌Boxing) के मैदान पर भारत के लिए मेडल जीतने वाला हर एथलिट खास है। हालांकि निखत जरीन को गोल्ड ना जीत पाने का ग़म रहेगा। उनका मुकाबला आज 50 किलोग्राम कैटेगरी में थाईलैंड की बॉक्सर के साथ हुआ।

भारत की महिला बॉक्सर निखत जरीन (Nikhat Zareen) गोल्ड जीतने से चुक गईं है। उनके फैंस को इस खबर से थोड़ा दुख जरुर हुआ। पर निखत का देश के लिए ब्रॉन्च मेडल जीतना खुशखबरी भी है। रविवार को हुए सेमिफाइनल मुकाबलें में थाईलैंड की बॉक्सर रकास्त चुथामत ने हरा दिया है। निखत जरीन भारत की दमदार बॉक्सर में से एक है, इसलिए उनसे गोल्ड मेडल की ज्यादा उम्मीद की जा रही थी।

बॉक्सर निख़त जरीन (Nikhat Zareen) को सेमिफाइनल में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। आज के खेल में निखत ने पहला राउंड जीत लिया था। पर इसके बाद थाईलैंड की मुक्केबाज रकास्त चुथामत ने वापसी करते हुए ये बड़ी जीत हासिल की। इस मुकाबले में (Asian Games 2023 ‌‌Boxing) भारतीय मुक्केबाज की हार के बाद उन्होने दमदार प्रदर्शन दिखाया। देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। यह एशियन गेम्स 2023 में भारत का 43वां मेडल है। निखत जरीन की हार को टूर्नामेंट का बड़ा अपसेट माना जा रहा है।