वाटर बॉडी के ऊपर देश का सबसे बड़ा “एयर शो” भोपाल में हुआ आयोजित

मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में आज भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का शक्ति प्रदर्शन देखा गया। भोपाल की झील के ऊपर वायुसेना का शानदार एयर शो हुआ। जिसमें बड़े-बड़े लड़ाकू विमानों ने आकाश में करतब करके दिखाएं। इन विमानों में तेजस, सुखोई जैसे मारक विमान देखने के मिले। भोपालवासियों के ये शो देखना अद्भुत अनुभव रहा। वीआईपी रोड के दोनों तरफ रहवासियों की भीड़ नज़र आयी। एयर शो से पहले वायुसेना ने प्रैक्टिस भी यहीं की थी। जिसके बाद से सभी को 30 सितंबर का इंतजार था।

देश का सबसे बड़ा एयर-शो

एयर शो भारतीय वायुसेना ने 91वें स्थापना दिवस पर आयोजित किया गया था। वायुसेना (Indian Air Force) का ये शौर्य ऊर्जा से ओतप्रोत करने वाला रहा। जो मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बड़ा तालाब स्थित बोट क्लब पर देखने को मिला। ये एयर शो किसी वाटर बॉडी के ऊपर देश का सबसे बड़ा एयर-शो था। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पत्नी साधना सिंह के साथ एयर-शो देखने पहुंचे।

Indian Air Force

शो में सबसे पहले MI-17 V-5 हेलिकॉप्टर्स से आकाश गंगा टीम के 10 सदस्यों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने 8000 फीट की ऊंचाई से बड़े तालाब में पैराशूट से स्काई डाइविंग की। इसके बाद तेजस ने टॉप स्पीड में हवा में गोते लगाए। इनके गर्जन से आकाश गूंज उठा। 9 सूर्य किरण विमानों ने 6000 फीट की ऊंचाई पर डायमंड शेप बनाया। भोजेश्वर महादेव के सम्मान में एयरक्राफ्ट्स ने प्रदर्शन कर आसमान में त्रिशूल का आकार बनाया।

bhopal

एयर शो में भारतीय वायुसेना के दमदार लड़ाकू विमानों ने करतब दिखाया। एसयू-30, मिराज 2000, जगुआर, एलसीए तेजस, हॉक्स, हेलीकॉप्टर चिनूक, एमआई-17 वी5, चेतक, एएलएच और परिवहन विमान सी 130 और आईएल 78 विमान एक साथ देखने के मिले।

Air Show in Bhopal

वायुसेना के इस कारनामे को देखने के लिए बड़ी तादात में लोग एकत्रित हुए। ऐसे में कमलापार्क रोड, दूरदर्शन, पॉलिटेक्निक चौराहा, डिपो चौहारा, वीआईपी रोड, लेक व्यू रोड में जाम के हालात बन गए। इसके साथ ही भोपाल एयरपोर्ट से उड़ने और आने वाली रेगुलर फ्लाइट के समय में भी परिवर्तन किया गया।