5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 (World Cup Prize Money) का आगाज होने जा रहा है। जिसकी प्राइज मनी की घोषणा आज शुक्रवार को की गई है। जिसके अनुसार वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ईनामी राशि मिलेगी। रनर अप टीम को 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे। साल 2023 का वर्ल्ड कप खिलाड़ियों के लिए मोटी प्राइज मानी लेकर आया है। इस घोषणा के साथ सभी में खुशी का माहौल है।
4 अक्टूबर को ओपनिंग सेरेमनी
ICC वर्ल्ड कप (World Cup Prize Money) 5 अक्टूबर से शुरु हो जाएगा। जिसकी ओपनिंग सेरेमनी 4 अक्टूबर को होगी। भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप खेल की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। इस साल मैच इसलिए भी खास है क्योंकि भारत वर्ल्डकप की मेज़बानी कर रहा है।
प्राइज मनी से खिलाड़ियों में खुशी का माहौल
खेल के शुरु होने से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने शुक्रवार को विश्व कप पुरस्कार की राशि घोषित की। जिसमें विजेता टीम को 40 लाख डॉलर दिए जाएंगे। भारतीय करेंसी में ये 33.17 करोड़ रुपए हैं। इसके साथ ही उपविजेता टीम को 20 लाख डॉलर यानी की भारतीय करेंसी में 16.58 करोड़ रुपए दिए जाने की घोषणा हुई है।
सेमीफाइनल की 4 टीमों को मिलेंगी ये राशि
इनामी राशि में अंतिम 4 सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को 8 लाख डॉलर मिलेंगे। इस तरह लगभग सभी खिलाड़ियों को इस मैच में बहुत पैसे मिलने वाले हैं। इस बार वर्ल्ड कप 2023 में भारत समेत कुल 10 टीमें खेल रही हैं। प्राइज मनी की घोषणा के साथ ही फैंस को अब बस 5 अक्टूबर का इंतजार है जब इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा।
भारत पाकिस्तान का मुकाबला इस दिन
वर्ल्ड कप से भारतीय टीम ने एशिया कप में जीत हासिल कर भारतीय फैंस को खुश कर दिया है। फैंस भारतीय टीम के प्रदर्शन से काफी खुश है, वे वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम के जीतने की उम्मीद लगा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें 14 अक्टूबर को आमने-सामने होगी। वहीं, इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।