पत्रकारिता के काम में आसपास आने वाली हर रुकावटों को भूलकर सिर्फ कलम, कैमरा और माइक पर फोकस करना होता है। जब कोई पत्रकार युद्ध क्षेत्र पर रिपोर्टिंग करने जाता है तो उसे बम की आवाज़ों से भी प्रभावित हुए बिना अपना काम जारी रखता है। ऐसी ही एक जूझारु महिला पत्रकार जब एक बैंक में चोरी की रिपोर्टिंग (Viral Video) कर रही थी, तब उसके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसकी उसने कल्पना नहीं की होगी। असहज होने के बाद भी महिला ने अपना काम जारी रखा। यह सब अपने कैमने में एंकर ने देखा और फिर जो हुआ वो भी किसी ने सोचा नहीं होगा। जानते है क्या है पूरा मामला..
क्या है पूरा मामला
दरअसल स्पेन के मैड्रिड में गुरुवार को एक बैंक में चोरी हो गई। इस दौरान महिला रिपोर्टर ईसा उस बैंक के सामने लाइव रिपोर्टिंग कर रही थी। तभी एक युवक पीछे से आया और महिला पत्रकार ईसा की कमर के नीचे हाथ मार कर चला गया। इस दौरान उसने महिला पत्रकार से ये भी पूछने की कोशिश की वे किस चैनल से हैं। महिला पत्रकार ने उसे कैमरे के सामने से हटाते हुए अपना काम जारी रखा। ये सब चैनल के एंकर नाचो अबाद ने देखा (Viral Video)। उन्होंने ईसा को रोकते हुए क्षमा मांगी और उनसे पूछा की क्या उस आदमी ने आपको पीछे हाथ लगाया?
ईसा ने हां में जवाब दिया। इसके बाद एंकर ने उस लड़के को कैमरे के सामने बुलाया और ये बताने को कहा की उन्होने कितनी गलत हरकत की है। महिला पत्रकार की हर कैमरे के सामने उस लड़कने ने मानने से इनकार कर दिया। युवक ने ये भी कहा की उसने कुछ गलत नहीं किया है। और जाते-जाते वो महिला पत्रकार के बालों को भी टच करके चला गया। ये सब फिर एंकर नाचो अबाद ने देखा। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। कुछ समय के बाद एक और वीडियो सामने आया जिसमें पुलिस उस युवक को हथकड़ी पहनाकर ले जाती दिखाई दी।
टीवी चैनल ने कहा ये स्वीकार नहीं
इस पूरे मामले पर टीवी चैनल ने भी बयान जारी किया। जिसमें ये कहा गया कि वह किसी भी प्रकार के उत्पीड़न या आक्रामकता को अस्वीकार करता है और रिपोर्टर के लिए अपना समर्थन व्यक्त करता है। घटना का वीडियो (Viral Video) स्पेन और देश के सभी टीवी चैनल पर दिखाया गया। सभी पत्रकारों ने इस पर आपत्ति जताई जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया और दोषी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।