मशहूर बिजनेसमैन और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री कि 4 सितंबर को एक सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। हादसा उस दौरान हुआ जब वे अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे, कार में कुल चार लोग सवार थे। जिसमें साइरस मिस्त्री, अनाहिता पंडोले, दरियस पंडोले और जहांगीर दिनसा पंडोले थे। दो की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी, और दो घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे के बाद सभी के मन में एक सवाल चल रहा है, की क्या इतनी महंगी लक्जरी कारों में क्या सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं होते है? जिससे इस तरह के हादसों से बचा जा सके? इस तरह के सारे सवालों के जवाब एक व्यक्ति ने दे दिए हैं, तो बताते है उनके उत्तर में छुपे एक बड़े संदेश के बारे में…
सड़क हादसे होने के कई कारण होते हैं, और हम घटना के बाद उन सभी को दोष भी देते है, और भूल जाते है उन लापरवाही को जो हम खुद करते है। जी हां, सिग्नल पर संदेश चलते तो हैं, पर हम कभी उन्हें सुनते नहीं क्योंकि सभी का यही मानना होता है, की इस प्रकार की घटना हमारे साथ नहीं होगी। जिसकी वजह होती है, खुद को अच्छा ड्रायवर समझना। पर अब जरुरत है कि हम सिग्नल पर चल रहे संदेश को सुने और उन पर अमल भी करें।
साइसर मिस्त्री की मृत्यु के बाद ट्विटर पर कॉमर्शियल वीकल्स की इंटीरियर डिजाइनिंग करने वाली और उनकी सीटें बनाने वाली कंपनी पिनेकल इंडस्ट्री लि. के चेयरमैन और एमडी सुधीर मेहता ने अपने ट्वीटर अकाउंट से 2 वीडियो जारी किए। जिनके जरिए ये समझा जा सकता है की क्या वजह है ऐसे हादसों की। इसके साथ ही उन्होंने ट्विटर पर यह भी लिखा की बतौर ड्रायवर या यात्री, गाड़ी में सीट बेल्ट लगाना, जिंदगी पर जोखिम कम करने की अनिवार्य शर्त है।
सीट बेल्ट, हेलमेट की अनिवार्यता को समझाने के लिए सड़क किनारे कई पोस्टर लगाए जाते हैं, कई विज्ञापन टीवी, रेडियो पर आते हैं, सिग्नल पर इनकी जानकारी भी दी जाती है। पर इस ओर ध्यान देने वालों की संख्या बहुत कम होती है, और घटनाएं होती रहती है और लोग खराब सड़क और ओवरटेक जैसी बातें करते है। हमें उन रिसर्च की तरफ भी ध्यान देना चाहिए जिनमें ये साबित हो चुका है की घटना के दौरान सीट बेल्ट या हेलमेट लगाने वालों की जान बचने वालों की संख्या अधिक है।
खैर अब सुधीर मेहता जैसे जानकार ने अपनी बात लोगों के बीच रख दी है, जिन्हें अपनाना या ना अपनाना लोगों के हाथ में है। जान की बाजी लगाने से अच्छा है, इन वीडियो को जरुर देखें और समझे की खुद के लिए और अपने चाहने वालों के लिए ये छोटी सी सतर्कता बरती जा सकती है।