कॉमनवेल्थ में भारत-पाक मुकाबला, 12 लाख टिकटें बिके  

28 जुलाई से कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत हो रही है, इसमें पहली बार महिला क्रिकेट को भी शामिल किया गया है। जिसके चलते एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जो है भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम का मुकाबले का मैच। ये मुकाबला 31 जुलाई को होना है जिसके लिए अभी से 12 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। इस दोनों देशों के किसी भी मुकाबले की टिकटें वैसे हमेशा ही ज्यादा बिकती है, पर कॉमनवेल्थ में पहली बार महिला क्रिकेट का शामिल होना और इस तरह का दर्शकों का जोश नजर आना बहुत बडी बात है।

28 जुलाई से 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स शुरू होने जा रहे हैं। इसका आयोजन बर्मिंघम में हो रहा है। अब तक 12 लाख टिकटें बिकने से आयोजकों में भी भारी खुशी का माहौल बन गया है। इसकी सबसे खास वजह है भारत और पाकिस्तान का मुकाबला। बर्मिंघम गेम्स के सीईओ इयान रीड के अनुसार महिला किक्रेट को लेकर सेमीफाइनल और फाइनल की टिकटें भी पहले ही बुक हो चुकी हैं। भारत-पाकिस्तान मैच वाले दिन स्टेडियम खचाखच भरा रहने वाला है। कॉमनवेल्थ में महिला क्रिकेट टी 20 फॉर्मेट में होने जा रहा है।

कॉमनवेल्थ में इस बार 5 हजार से ज्यादा एथलीट्स भाग ले रहें है। 28 जुलाई के आते-आते टिकटों की बिक्री का आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है। यह 2012 लंदन ओलंपिक के बाद यूनाइटेड किंगडम में सबसे बड़ा स्पोर्ट्स इवेंट होने वाला है। कोरोना काल के बाद लंबे इंतजार के बाद खेल प्रेमियों की बड़ी संख्या स्पोर्ट्स ग्राउंट में देखना एक सुखद अनुभव है और उस पर इंडिया-पाकिस्तान का मुकाबला तो और भी मजेदार साबित होगा।