भारत की आन, बान, शान का तिरंगा आज देश में लहरा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जी ने दिल्ली के लालकिले पर ध्वारोहण किया। प्रधानमंत्री जी (PM Narendra Modi) ने लगातार 10वीं बार लाल किले पर ध्वजारोहरण किया। इसके साथ ही उन्होंने देशवासियों को आजादी के 77वें बर्ष की बधाई दी।पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के दिए भाषण के बारे में जानते हैं-
सबसे बड़ा लोकतंत्र मना रहा स्वतंत्रता दिवस
77वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा ध्वजारोहण के बाद वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने फूलों की वर्षा की। इसके बाद लालकिले से पीएम मोदी का संबोधन दिया। अपने भाषण में मोदी जी कई मुद्दों का जिक्र किया। इसके साथ ही उन्होंने कई सारी घोषणा भी की। पीएम मोदी ने कहा “दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के 140 करोड़ देशवासी आज स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। मैं भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान देने वाले सभी बहादुरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं”।
मैं फिर आऊंगा
लाल किले से प्रधानमंत्री जी (PM Narendra Modi) ने अपने कार्यकाल से जुड़ी भी घोषणा की। उन्होंने कहा की “अगली 15 अगस्त को फिर आउंगा, मैं आपके लिए ही जीता हूं, मैं अगर पसीना बहाता हूं तो आपके लिए बहाता हूं। क्योंकि आप ही मेरा परिवार है, मैं आपका दुख नहीं देख सकता”।
लाल किले की प्राचीर से विपक्ष पर कटाक्ष
परिवारवाद और तुष्टीकरण ने हमारे देश को बर्बाद कर दिया है। किसी राजनीतिक दल का प्रभारी केवल एक ही परिवार कैसे हो सकता है? उनके लिए उनका जीवन मंत्र है- परिवार की पार्टी, परिवार द्वारा और परिवार के लिए। देश के विकास के लिए परिवारवाद से मुक्ति जरुरी है।
भष्टाचार नहीं सहा जाएगा
पीएम मोदी ने कहा की “तुष्टीकरण की राजनीति ने सामाजिक न्याय को मौत के घाट उतार दिया। देश विकास चाहता है, देश 2047 का सपना साकार करना चाहता है। हम किसी भी हालत में भ्रष्टाचार को सहन नहीं कर सकते।
100 वें साल के जश्न में भारत होना चाहिए विकसित देश
पीएम मोदी ने कहा, सपने अनेक है, संकल्प साथ है। नीतियां स्पष्ट हैं, लेकिन कुछ सच्चाइयों को हमें स्वीकार करना होगा। मैं आज लाल किले से आपका आर्शीवाद मांगने आया हूं। आज कुछ चीजों को हमें गंभीरता से लेना होगा। 2047 में जब देश आजादी के 100 साल का जश्न बनाएगा, उस समय दुनिया में भारत का तिरंगा झंडा विकसित भारत का तिरंगा झंडा होना चाहिए।