Friday, September 20, 2024
Homeट्रेडिंग फैशन77 वें आजादी के जश्न में प्रधानमंत्री जी ने आमंत्रित किया विशेष...

77 वें आजादी के जश्न में प्रधानमंत्री जी ने आमंत्रित किया विशेष अतिथियों को

देश अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2023) समारोह मनाने जा रहा है। जिसे लेकर हर नागरिक में विशेष उत्साह है। Independence Day 2023 से एक दिन पूर्व आज दिल्ली सहित सभी राज्यों में सुरक्षा तैयारियों चल रही है। पुलिस हर क्षेत्र में कड़ी निगरानी जमाएं बैठी हैं। हर साल दिल्ली के लालकिले पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जाता है। इस साल Independence Day 2023 में 1800 से ज्यादा अतिथि उपस्थित होंगे।

77वें समारोह के साथ ही (Independence Day 2023) आजादी का अमृत महोत्सव का समापन होगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 15 अगस्त को लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे। इस बार आजादी के जश्न में करीब 1800 से अधिक अतिथियों को आमंत्रित किया है। सुबह 7 बजे ध्वजारोहण होगा। अतिथि जनों में मजदूर, नर्सेज, मछुआरे, खादी वर्कर्स को विशेष रुप से निमंत्रण भेजा गया है।

ध्वजारोहण के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ मेजर निकिता नायर और मेजर जैस्‍मीन कौर साथ रहेंगी। वें लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने में प्रधानमंत्री की सहायता करेंगी। इसके साथ ही विशिष्ट 8711 फील्ड बैटरी के बहादुर बंदूकधारी 21 तोपों की सलामी के साथ सिंक्रोनाइज्‍ड करेंगे।देश की तीनों सेनाएं और दिल्‍ली पुलिस प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर देगीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments