केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है, जल्द ही सरकार उन्हें 7th Pay Commission का तोहफा दे सकती है। जुलाई के महीने में महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में बंपर बढ़ोत्तरी होने वाली है। मई के आएं AICPI इंडेक्स के आंकड़ों से यह साफ नजर आ रहा है कि इस बार सैलरी में अच्छा उछाल आने वाला है।
फरवरी के बाद तेजी से बढ़ते AICPI इंडेक्स के आंकड़ों से यह पूरी उम्मीद है कि जुलाई में डीए में होने वाली बढ़ोतरी कम से कम 6 प्रतिशत रहेगी। अप्रैल के बाद मई के AICPI इंडेक्स के नंबर में बड़ा उछाल आया है, इस बार इसमें 1.3 प्वाइंट की तेजी आयी। यह बढ़कर 129 प्वाइंट पर पहुंच गया है। अब केवल जून का आंकड़ा आना बाकी है। जून में AICPI इंडेक्स 130 के स्तर पर पहुंच जाता है तो डीए में 6 प्रतिशत का उछाल आना तय है।
जनवरी 2022 में AICPI इंडेक्स का आंकड़ा 125.1 था, जो कि फरवरी में घटकर 125 पर आ गया था। फरवरी का आंकड़ा आने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को झटका लगा था। इस आंकड़े से उनके डीए में बढ़ोतरी होने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन इसके बाद यह आंकड़ा तेजी से बढ़ा और अब मई में इसके 129 प्वाइंट पर पहुंचने से डीए में बढ़ोतरी होने का रास्ता साफ हो गया है।
क्या होता है CPI
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (Consumer Price Index या CPI) घरेलू उपभोक्ताओं द्वारा खरीदे गये सामानों एवं सेवाओं के औसत मूल्य को मापने वाला एक सूचकांक है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक की गणना वस्तुओं एवं सेवाओं के एक मानक समूह के औसत मूल्य की गणना करके की जाती है। वस्तुओं एवं सेवाओं का यह मानक समूह एक औसत शहरी उपभोक्ता द्वारा खरीदे जाने वाली वस्तुओ का समूह होता है। भारत में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आँकड़े केन्द्र सरकार के सांख्यिकों एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा मासिक आधार पर प्रतिमाह जारी किए जाते हैं। इस सूचकांक हेतु वस्तुओं एवं सेवाओं के मूल्य संबंधी आँकड़े राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन (NSSO) चुनिंदा शहरों से संग्रहित करता हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ऑकड़ों का संग्रहण डाक विभाग करता है।
कैसे बढ़ा AICPI इंडेक्स
इससे पहले फरवरी के मुकाबले मार्च में 1 प्वाइंट की बढ़ोतरी के साथ यह 126 अंक पर पहुंच गया था। इसके बाद अप्रैल में इसमें 1.7 अंक की तेजी आई और यह बढ़कर 127.7 पर पहुंच गया। इसी तरह अब मई में इसमें फिर तेजी आई है और आंकड़ा 1.3 प्वाइंट बढ़कर 129 पर पहुंच गया है। अब जून में इसके 130 अंक से पार जाने की उम्मीद की जा रही है। ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों का 6 प्रतिशत डीए बढ़ना लगभग तय माना जा रहा है।
कितना हो जाएगा डीए
डीए में 6 प्रतिशत का इजाफा होने पर यह बढ़कर 40 प्रतिशत पर पहुंच जाएगा। अभी केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार की तरफ से 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। डीए के 40 प्रतिशत होने से सैलरी में अच्छा खासा उछाल आएगा।