रद्द नहीं होगी अग्निपथ, विरोध में आज भारत बंद

अग्निपथ योजना नहीं होगी रद्द, इसे लेकर रविवार को प्रेस कॉप्रेंस में केंद्रीय मंत्री एवं सेना के पूर्व प्रमुख जनरल वी.के.सिंह ने साफ तौर पर बयान जारी कर दिया है। अपनी वार्ता में सेना प्रमुख ने कहा की जिन्हें अग्निपथ योजना पसंद नहीं वे सेना ज्वाइन ना करें। बीते कुछ दिनों से लगातार इस योजना के विरोध में कई राज्यों में बवाल मचा हुआ है। इस नई योजना के तहत देश के युवकों को मौका दिया जा रहा है की वे 4 साल के लिए सेना में नौकरी करेंगे, रिटार्यमेंट के साथ लगभग 12 लाख रुपए दिए जाएंगे। युवाओं का कहना है की जिस योजना में जॉब सिक्योर नहीं उसमें कोई फायदा नहीं। 20 जून को इसके विरोध में कई संगठनों ने मिलकर भारत बंद का ऐलान किया गया है। यूपी, पंजाब- हरियाणा समेत कई राज्यों में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।

क्या है अग्निपथ योजना

इस योजना में अधिकारियों से नीचे रैंक वाले पदों पर ज्वाइनिंग दी जाएगी। जिसमें 75 प्रतिशत जवानों की भर्ती सिर्फ 4 साल के लिए की जाएगी, जिन्हें अग्निवीर कहा जाएगा। बाकी के 25 प्रतिशत को 15 वर्षों के लिए दोबारा सेना में रखा जाएगा।

योग्यताएं और वेतन

इस योजना में अप्लाई करने वालों की उम्र 17.5 से 21 वर्ष के बीच होने चाहिए। रेगुलर कैडर अपनी मर्जी से आवेदन कर सकेंगे, जिसका चयन योग्यता के आधार पर किया जाएगा। अग्निवीर में पुरुष और महिलाएं दोनों अप्लाइ करेंगे। 30 से 40 हजार प्रति माह वेतन के साथ हार्डशिप अलाउंस, यूनिफार्म अलाउंस, कैंटीन और मेडिकल सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ट्रैवल अलाउंस भी दिया जाएगा। वे सारी सुविधाएं जो नियमित जवान को दी जाती है अग्निवीरों को दी जाएगी।

साल में 30 छुट्टी, मेडिकल लीव, सर्विस के दौरान मृत्यु होने पर परिवार को करीब 1 करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाएगी। ड्यूटी के दौरान विकलांग होने पर एक्स ग्रेशिया 44 लाख रुपए इसके साथ जितनी नौकरी बची है उतनी सैलरी मिलेगी। अग्निवीरों का कुल 48 लाख का इंश्योरेंस होगा, ड्यूटी में रहते शहीद होने पर 44 लाख रुपए और सेवा निधी पैकेज अलग से दिया जाएगा।

तीनों सेनाओं में होंगी भर्तियां

इस योजना के तहत तीनों सेना के लिए लगभग 46000 सैनिकों की भर्ती की जाएगी। भारतीय वायु सेना ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी जानकारी जारी भी कर दी है, जिसके तहत 24 जून से प्रक्रिया शुरु हो जाएगी।   रिटायरमेंट के बाद पेंशन नहीं मिलेगी बल्कि एक मुश्त राशि जिसे सेवा निधि पैकेज नाम दिया है। इसमें 11.7 लाख की राशि दी जाएगी।

रविवार को आयोजित हुई प्रेस काफ्रेंस में अतिरिक्त सचिव लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी, वायुसेना एयर मार्शल एसके झा, नौसेना वाइस एडमिरल डीके त्रिपाठी और थलसेना के एडजुटेंट जनरल बंसी पोनप्पा शामिल हुए। तीनों ने देश के नौजवानों को इस स्क्रीम से जुड़ी जानकारी दी। इसके साथ इस योजना को रद्द नहीं किया जाएगा साफ –साफ कहा। जो युवक आगजनी और दंगों में शामिल हैं, वे अग्निपथ के लिए अप्लाई नहीं कर पाएंगे। जिसकी पूरी जांच पड़ताल होगी। अग्निपथ योजना का मुख्य उद्देश्य देश की सेना को सशक्त बनाना है। 17.5 से 21 के नौजवान जो सेना में भर्ती होंगे उनकी क्षमता और कार्यप्रणाली अन्य के मुकाबले ज्यादा मजबूत होगी।

आज कड़े सुरक्षा इंतजाम

भारत बंद के ऐलान के बीच आज कई राज्यों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, आरपीएफ और जीआरपी को अलर्ट मोड पर रखा गया है, दंगा करने वालों पर कड़ी धाराएं लगाई जाएगी।

महिंद्रा ग्रुप ने की बड़ी घोषणा

इस सभी घटनाओं और चर्चाओं के बीच आज महिंद्रा ग्रुप के सीईओ आनंद महिंद्रा का बयान आया है, उन्होंने ऐलान किया है कि वे अपने ग्रुप में अग्निवीरों को मौका देंगे, इसके साथ उन्होंने देश में चल रहे दंगों पर दुख प्रकट किया।