कौन होगें देश के अगले राष्ट्रपति, दो चेहरे रेस में आगे..

राष्ट्रपति चुनाव 20222 की प्रकिया शुरु हो चुकी है, देश के अगले राष्ट्रपति कौन होंगे इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है। पद के नामांकन की प्रकिया 15 जून से शुरु हो चुकी है जो 29 जून तक जारी रहेगी। सरकार और विपक्ष की ओर से अपने-अपने उम्मीदवार के लिए चर्चाएं भी चल रही है। बीजेपी की ओर से अगले सप्ताह पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संसदीय बोर्ड की बैठक आयोजित होगी, जिसमें संभावना है, की राष्ट्रपति उम्मीदवार का नाम फाइनल किया जाएगा। फिलहाल बताते हैं आपको अब तक कौन से नाम सुनाई दे रहें है…

राष्ट्रपति चुनाव 2022 के लिए सरकार और विपक्ष दोनों की तैयारी जोरों पर चल रही है। इस तैयारी के बीच बीजेपी की ओर से 2 नाम सामने आए हैं। पहला नाम है, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का और दूसरा नाम है झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रोपद्री मुर्मू का। दोनों ही इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार माने जा रहें हैं। राष्ट्रपति के चयन का सीधा असर 2024 से संसदीय चुनावों में पार्टियों को होगा। जिस वजह से प्रधानमंत्री पूरी रूपरेखा के साथ इस चुनाव प्रक्रिया में अपना उम्मीदवार उतारेंगे।

आरिफ मोहम्मद खान भाजपा की विचारधारा और राजनीति के प्रति काफी अनुकूल हैं वे हमेशा ही इस्लामिक कट्टरवाद के खिलाफ दृढ़ता से आवाज उठाते हैं। यदि वे राष्ट्रपति चुने जाते हैं, तो मुस्लिम देशों के साथ बेहतर संबंध बनाएं जा सकेंगे। इसके साथ कट्टरपंथियों को करारा जवाब भी मिलेगा। आरिफ मोहम्मद खान एक उच्च शिक्षित विद्वान और इतिहास के जानकार है। उन्हें देश की राजनीति, विदेशी राजनय संबंधों और प्रमुख समस्याओं का पूर्ण ज्ञान है।

दूसरी तरफ झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मु की बात करें तो वे भी इस पद के लिए बेहतर उम्मीदवार हैं। देश में अब तक आदिवासी वर्ग से कोई भी राष्ट्रपति नहीं बना है। यदि इनका चयन होता है तो, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, झारखंड, तेलंगाना और जम्मू- कश्मीर के साथ उत्तर पूर्व भारत में रह रही बड़ी आदिवासियों की आबादियों का वोट मिलेगा। मुर्मू के चयन से महिला वर्ग को प्रोत्साहना भी मिलेगी।

फिलहाल चर्चाओं का दौर जारी रहेगा, सरकार और विपक्ष की बैठक के बाद ही एक नाम पता चलेगा। बीजेपी की तैयारी जारी है, वहीं दूसरी तरफ विपक्ष में एक नाम पर सहमति नहीं तय हो पा रही है। 29 जून तक नामांकन की प्रकिया जारी रहेगी, अभी बस संभावनाएं हैं।