प्रभाष की बहुचर्चित अपकमिंग फिल्म से पर्दा उठ चुका है। “Project -K” का मतलब “कल्कि 2898 AD” है। आज इसका ऑफिशियल GLIMPSES लॉन्च किया गया है। जिसमें प्रभाष (Prabhas), अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) के साथ दीपिका पादुकोण दिखाई दीं। फिल्म 12 जनवरी 2024 को रिलीज की जाएंगी। जिसके डायरेक्टर हैं नाग अश्विन। Project -K में साउथ के सुपरस्टार कमल हसन विलेन के रोल में नज़र आने वाले हैं।
फिल्म के टीजर के लिए यहां क्लिक करें
क्या खास रहा झलकियों में
अब बात करते हैं आज आयी फिल्म Project -K की इन झलकियों के बारें में। जिसमें हॉलीवुड फिल्मों की झलक तो नज़र आयी ही हैं साथ ही प्रभाष(Prabhas) की जोरदार फाइटिंग भी दिख रही है। एक्शन और ड्रामा के बीच में भगवान हनुमान जी की मूर्ति का दिखाया जाना इस तरफ इशारा कर रहा है की कहानी में धार्मिक और आधुनिक एंगल मिक्स किया गया है।
दीपिका लड़कियों की कतार में दिखाई दी हैं जैसे वो किसी मुसीबत में हैं। अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) का लुक बहुत ही अलग रहा। उनकी आंखें बस दिखाईं दी। इन झलकियों के बीच कुछ लाइन्स भी चलती रहतीं है जिसमें ये बताया गया की ” जब दुनिया पर अंधकार छाएगा, तो एक ताकत पैदा होगी”।
इसी के साथ प्रभाष की एंट्री होती है, मतलब प्रभाष(Prabhas) भगवान कल्कि के रोल में नज़र आएंगे। बस यहीं से देखने वाले के मन में कहानी क्लिक कर जाती है। बुराई पर अच्छाई की जीत की एक और कहानी बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है।
दर्शकों की भावनाओं का रखना होगा विशेष ध्यान
एक्टर प्रभाष की लास्ट फिल्म में वे भगवान राम के किरदार में नज़र आएं थे। इसके बाद अब ये आनेवाली फिल्म में भगवान विष्णु का किरदार निभा रहे हैं। आदिपुरुष की असफलता के बाद एक बार फिर धार्मिक पात्र पर फिल्म को दिखाना चैलेंजिंग है।
हां आदिपुरुष के डायरेक्टर और इस फिल्म के डायरेक्टर अलग हैं पर दर्शकों की भावनाओं से बार -बार खेला जाना उचित नहीं। तो ऐसे में डायरेक्टर नाग अश्विन यदि कल्कि जैसे बडे़ नाम पर फिल्म बना रहे हैं तो उन्हें इस बात का पूरा ध्यान रखना होगा की इस नाम का क्या असर पड़ सकता है।
दर्शकों को नहीं रास आ रहा फिल्मों का ये अंदाज
गौर करने वाली बात ये हैं की धर्म के नाम पर बड़े पर्दे पर कहानियां दिखाना अच्छी बात है, पर उनके नाम के साथ खिलवाड़ अब दर्शकों से रास नहीं आ रहा। यदि इस फिल्म को भगवान से प्रेरित होकर बनाया जा रहा है तो फिल्म के डायरेक्टर को अभी संभल जाना चाहिए। नहीं तो एक्टर प्रभाष पर एक धार्मिक पात्र के साथ खिड़वाड़ करने का आरोप लग जाएगा।