आरआरआर ने रिलीज के पहले बनाया रिकॉर्ड

मशहूर डायरेक्टर एस एस राजामौली की फिल्म आरआरआर कि रिलीज डेट आ गई है। बाहुबली के बाद दर्शकों को राजामौली की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है, पर इससे पहले ही बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। सुपरस्टार एनटीआर जूनियर, रामचरण और आलिया भट्ट की ये फिल्म पहली ऐसी फिल्म बन चुकी है, जिसका प्रमोशन गुजरात के भव्य स्मारक स्टैच्यु ऑफ यूनिटी पर किया गया है। हाल ही में इसका शोले सॉग रिलीज हुआ है, जिसने कम समय में सबसे ज्यादा व्यूज बनाकर अलग रिकॉर्ड तोड़ा दिया है। तो इनशॉर्ट में कहा जाए तो, बाहुबली की तरह आरआरआर भी रिकॉर्ड तोड़ने में आगे निकलती जा रही है।

आरआरआर फिल्म 25 मार्च को कई भाषाओं के साथ सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में साउथ के सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर हुए इस खास फिल्म प्रमोशन में लोगों की भीड़ ने सभी को चौंका दिया। राजामौली की लोकप्रियता एक बार फिर देखी गई। लोगों ने निर्देशक को बधाई दी, आरआरआर पहली फिल्म बन गई है, जिसका प्रमोशन बड़ौदा में सरदार वल्लभभाई पटेल स्टैच्यू के सामने हुआ है। दोनों एक्टर और निर्देशक ने स्टैच्यू के सामने फोटो क्लिक करवाई, और साइन कर उपस्थिती दर्ज करवाई। एकता का प्रतिक स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के जरिए फिल्म की एकता को बयां किया गया है। फिल्म का गीत शोले बेहद पसंद किया जा रहा है। हर भारतीय युवा को जोश से भर देने वाला यह गीत एक अलग ही भारतीय सिनेमा को बयां करता है।

गुजरात के बाद हैदराबाद, बेंगलुरु, बड़ोदरा, दिल्ली, अमृतसर, जयपुर, कोलकाता और वाराणसी से दुबई तक बड़े पैमाने पर प्रमोशन की योजना तैयार की गई। गुजरात के प्रमोशन पर बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थिति दी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग कितनी बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में बेहतरीन डांस, स्टंट देखने को मिलेंगे। शोले सॉग के पहले नाच नाच सॉग भी लोगों को बहुत पसंद आया है।