आलिया की कंपनी खरीदेगा रिलायंस समूह , जानिए कितने में तय हो रही ये डील

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मशहूर किड्स क्लॉथ वेयर कंपनी “एड ए मम्मा” को जल्द ही रिलांयस समूह खरीद सकता है। जानकारी के अनुसार रिलायंस की रिटेल ब्रांच रिलायंस रिटेल वेंचर्स इस बारें में आलिया भट्ट से चर्चा कर रही है। जल्द ही कोई बड़ी डील इस पर हो सकती है।

किफायदी दर में घरेलु ब्रांड तैयार किया गया 

अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने साल 2020 में अपनी इस कंपनी की शुरुआत की थी। जिसके पीछे ये सोच रखी गई की  किफायदी दरों में बच्चों के लिए घरेलु ब्रांड तैयार किए जाएं जो वर्ल्ड लेवल हो। एड ए मम्मा ब्रांड ने एक साल के भीतर अच्छा व्यवसाय बना लिया था। इसके विज्ञापन में भी आलिया नज़र आयी हैं।

हाल ही में इस ब्रांड ने और विस्तार भी किया था, जिसमें उसने डेली किड्स वेयर के साथ किड्स नाइट वेयर भी एड किए हैं। कंपनी ने अब तक कपड़े की क्वालिटी पर भी विशेष ध्यान दिया है। एड ए मम्मा 4 से 12 साल तक के बच्चों के लिए क्लॉथ तैयार करते हैं, जिन्हें बच्चों की पसंद को ध्यान रखकर डिजाइन और प्रिंट दिया जाता है। आलिया भट्ट की यूनिक सोच से अब तक इस कंपनी ने अच्छी खासी गुडविड बना ली है।

कई सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मौजूद ये ब्रांड 

Alia Bhatt

एड ए मम्मा कंपनी अपनी वेबसाइट के अलावा, फर्स्टक्राई, Ajio, Myntra, Amazon, Tata CLIQ जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए अपने प्रोडक्ट बेचती है। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की इस कंपनी का वैल्यूएशन 150 करोड़ रुपये आंकी गई है।

आलिया भट्ट और ईशा अंबानी के बीच होगी डील 

Alia Bhatt

जानकारी के अनुसार आलिया भट्ट और ईशा अंबानी के बीच कंपनी का आदान-प्रदान होगा। डील 300-350 करोड़ रुपये में हो सकती है। रिलायंस समूह आलिया की कंपनी का अधिग्रहण कर अपने किड्स वियर पोर्टफोलियो को और मजबूत करेगा। आनेवाले हफ्ते में जल्द ही इस डील पर अंतिम मुहर लगने की पूरी संभावना जताई जा रही है।