5 ऐसे गेंदबाज़ जिनके नाम दर्ज़ है ये अनोखा रिकॉर्ड, अश्विन भी हैं इस लिस्ट में शामिल

वेस्टइंडीज और भारत (Ravichandran Ashwin) के बीच चल रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट भारतीय टीम डोमिनिका में खेल रही है। पहले टेस्ट में मैच के पहले ही दिन वेस्टइंडीज की पारी 150 रनों पर सिमट गई और भारत की शुरूआत काफी अच्छी रही। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट लेने के साथ ही एक अनोखे रिकॉर्ड में भी अपना नाम करा लिया है।

अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने तेजनारायण चंद्रपॉल के विकेट के साथ अपना खाता खोला। टेस्ट में अश्विन तेजनारायण के पिता शिवनारायण चंद्रपॉल को भी आउट कर चुके हैं। हालांकि अश्विन ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज नहीं हैं। चलिए आपको बताते हैं कि टेस्ट में बाप और बेटे दोनों को आउट करने वाले गेंदबाज कौन-कौन हैं।

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) 

Ravichandran Ashwin
भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 2011 और फिर 2013 में चंद्रपॉल को आउट किया था। अब 2023 में तेजनारायण को बोल्ड कर पिता और पुत्र की जोड़ी को टेस्ट में आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए।

इयान बॉथम


इंग्लैंड के सबसे सफल ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान इयान बॉथम टेस्ट में बाप और बेटे की जोड़ी को आउट करने वाले पहले गेंदबाज थे। उन्होंने न्यूजीलैंड के लांस क्रेन्स और फिर क्रिस क्रेन्स को आउट किया था।

वसीम अकरम​


पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम भी ये चुके हैं। वसीम अकरम की गिनती क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन स्विंग गेंदबाजों में होती है। अकरम ने भी लांस क्रेन्स और उनके बेटे क्रिस क्रेन्स के विकेट लिए थे। लांस क्रेन्स ने न्यूज़ीलैंड के लिए 43 टेस्ट खेले थे जबकि क्रिस क्रेन्स का करियर 62 टेस्ट का था।​

मिचेल स्टार्क​


टेस्ट क्रिकेट में पिता और पुत्र दोनों को आउट करने वाले तीसरे गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क हैं। ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने शिवनारायण चंद्रपॉल को अपने करियर के शुरुआती सालों में आउट किया था। जबकि साल 2022 में खेल एक टेस्ट मैच में उन्होंने तेजनारायण चंद्रपॉल का विकेट लिया था।

साइमन हार्मर​


इस लिस्ट में साउथ अफ़्रीकी खिलाडी साइमन हार्मर नाम आपको आश्चर्यचकित कर सकता है क्योंकि साइमन हार्मर ने अभी तक सिर्फ 10 टेस्ट खेले हैं। 2015 में अपने डेब्यू मैच में उन्होंने शिवनारायण चंद्रपॉल का विकेट लिया था।

वहीं साल 2023 की शुरुआत में वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की सीरीज में हार्मर ने तेजनारायण चंद्रपॉल को आउट किया। तेजनारायण चंद्रपॉल विकेट लेने के साथ ही साइमन हार्मर लिस्ट के चौथे बॉलर बने थे।