दुनियाभर में कई सारे स्पोर्ट्स (Tennis) खेले जाते है और इन स्पोर्ट्स को लेकर लोगों की दीवानगी भी उसी तरह देखी जा सकती है जैसे ये खेल हैं। फिर चाहे बात हो सबसे ज्यादा देखें जाने वाले खेल फुटबॉल की या दुनिया के हर देश में अपनी पहचान बना चुके क्रिकेट की।
एक तरफ जहां फुटबॉल, क्रिकेट जैसे स्पोर्ट्स से आने वाले रेवेन्यू की हमेशा बात की जाती और इन खेलों पर चर्चाएं भी होती है। इसके इतर एक खेल ऐसा भी है जो सुर्ख़ियों में भले ही काम रहे पर प्राइज मनी के मामले में किसी भी बड़े खेल से काम नहीं रहता। जी हां, हम बात कर रहे है दुनिया के सबसे मंहगे खेल टेनिस की। तो जानते हैं इस खेल से जुड़ी रोचक बातें..
क्यों महंगा खेल है टेनिस (Tennis)?
टेनिस (Tennis) महंगा क्यों है इसके पीछे दो महत्वपूर्ण कारण पहला टेनिस में उपयोग होने वाले गियर और दूसरा है कोर्ट और फीस।
- टेनिस गियर्स पर होने वाला खर्च
टेनिस (Tennis) के बुनियादी गियर शामिल है एक टेनिस रैकेट, नेट, बॉल, जूते और खिलाड़ी की यूनिफॉर्म है। यह आप पर निर्भर करता है कि आप अपने सामान की गुणवत्ता को हाई क्वालिटी का रखने के लिए कैसे योजना बनाते हैं और कैसे गियर खरीदते हैं।
इस खेल का अधिकतम बजट इन गियर्स पर ही निर्भर करता है। यही गियर निर्धारित करते हैं कि ये खेल आपके लिए कितना महंगा होगा क्योंकि टेनिस का कोई भी गियर सस्ता नहीं मिलता।
2. कोर्ट पर होने वाला खर्च
टेनिस कोर्ट की कोर्ट फीस में काफी विविधता देखने को मिलती है। यह कोर्ट फीस इस पर निर्भर करती है कि आप कहां और किस क्लब की मेम्बरशिप लेते है। उदहारण के लिए अगर आप न्यूयॉर्क में या टेक्सास में प्रशिक्षण ले रहे है तो कोर्ट फीस में एक अंतर बहुत बड़ा हो सकता है। जहां टेक्सास में यह कोर्ट फीस प्रति व्यक्ति $10/घंटा है, वहीं न्यूयॉर्क में आपको प्रति घंटे इससे लगभग चार गुना ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा।
क्या होता है प्रतिस्पर्धी टेनिस कोर्ट
अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ के नियमों के अनुसार एक प्रतिस्पर्धी टेनिस कोर्ट आकार में आयताकार होना चाहिए, जिसकी लंबाई 23.77 मीटर होती है। हालांकि चौड़ाई डबल्स और सिंगल्स में अलग-अलग होती है। टेनिस कोर्ट की डबल्स मैच के लिए चौड़ाई 10.97 मीटर और सिंगल्स मैच के लिए 8.23 मीटर होती है।
कोर्ट की लंबाई को दो भागों में बांट कर बीच में नेट लगाया जाता है। टेनिस तीन तरह के कोर्ट पर खेली जाती है जिनमे है ग्रास कोर्ट, क्ले कोर्ट और हार्ड कोर्ट।
- ग्रास कोर्ट
ग्रास कोर्ट सबसे पारंपरिक टेनिस कोर्ट है, पुराने ब्रिटिश एलीट वर्ग के बगीचों और घास के लॉन पर खेले जाने के दौरान टेनिस (Tennis) ने अपनी अलग ही लोकप्रियता हासिल की। टेनिस को घास पर खेले जाने की वजह से ही टेनिस के इस प्रारूप को अक्सर लॉन टेनिस कहा जाता है। विम्बिलडन सहित कई ग्रैंड स्लैम के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित टेनिस टूर्नामेंट अभी भी ग्रास कोर्ट पर खेले जाते हैं।
-
क्ले कोर्ट
एक क्ले कोर्ट आम तौर पर ठोस शैली का होता है, जो पत्थर या ईंट जैसी चीजों से बना होता है। सामान्यतः दो प्रकार के क्ले कोर्ट होते हैं। यूरोप और लैटिन अमेरिका में अधिकतर सामान्य लाल मिट्टी के कोर्ट लोकप्रिय हैं। उदाहरण के लिए, फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लैम लाल मिट्टी के कोर्ट पर खेला जाता है।
इस कोर्ट को ज्यादातर लाल मिट्टी की एक शीर्ष परत से बनाया जाता है जिसके नीचे ईंट होती हैं, जो इसे लाल रंग देती हैं। इन सतहों पर बॉल ज्यादा उछाल लेती है, जिससे तेज रिटर्न करना मुश्किल हो जाता है। घास की कोर्ट की तुलना में यहां बहुत धीमी रिटर्न आती हैं, जिससे यहां खिलाड़ी को बहुत दौड़ते हुए देखा जा सकता है।
-
हार्ड कोर्ट
हार्ड कोर्ट आमतौर पर कंक्रीट या डामर की नींव के ऊपर रखी सिंथेटिक या एक्रिलिक परतों से बने होते हैं। कुछ कोर्ट को बनाने में राल और रबर का भी उपयोग किया जाता है। ऊपरी परतों में मौजूद रेत की मात्रा के अनुसार हार्ड कोर्ट की गति अलग-अलग हो सकती है, लेकिन आमतौर पर यह गति मिट्टी की कोर्ट की तुलना में तेज होती है लेकिन घास की कोर्ट की तुलना में धीमी होती है।
वर्तमान में यूएस ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऐक्रेलिक-टॉप्ड हार्ड कोर्ट पर खेले जाते हैं। हार्ड कोर्ट पर गेंद ज्यादा तेज और अधिक उछाल लेती हैं।
नोट- ओलंपिक में टेनिस स्पोर्ट तीनों प्रकार के टेनिस कोर्ट – ग्रास, क्ले और हार्ड पर खेला जाता है।
टेनिस के प्रमुख ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट
टेनिस के खेल में आयोजित होने वाली चार प्रतियोगिताएं प्रमुख है। जो साल के अलग-अलग महीनों में दुनिया के अलग-अलग देशों में हर साल आयोजित की जाती हैं। ये चारो प्रतियोगिताएं, जिन्हे ग्रैंड स्लैम भी कहा जाता है टेनिस के सबसे अहम टूर्नामेंट होते हैं। जिनके नाम क्रमश: ये हैं-
- ऑस्ट्रेलियन ओपन – जनवरी
- फ्रेंच ओपन – मई/जून
- चैंपियनशिप, विंबलडन – जून/जुलाई
- यूएस ओपन – अगस्त/सितंबर
अब तक टेनिस ने दुनिया को कई महान खिलाड़ी दिए हैं, जिनमें आन्द्रे अगासी, रोजर फेडरर, राफेल नडाल, जोकोविच, विलियम्स सिस्टर्स, मार्टिंना हिंग्गस, मारिया सारापॉवा और भी कई। वहीं बात की जाए तो भारत की लियेंडर पेस,महेश भूपति और सानिया मिर्जा प्रमुख नाम हैं।