पर्ल ज्वेलरी और कफ ब्रेसलेट इन दिनों सबसे ज्यादा डिमांड में

Trending Jewellery – फैशन में बने रहने के लिए जरुरी है, ट्रेंड को समझना। कई बार ऐसा होता है की हमने कपड़े तो अच्छे पहने हैं पर एसेसरीज में कुछ ऐसा कैरी कर लिया जो आउट ऑफ ट्रेंड हैं, ऐसे में जब भी पुरानी फोटो देखो ये ही लगता है की काश कुछ और पहना होता तो कितना अच्छा होता। तो इन दिनों किस तरह की ज्वेलरी चलन में हैं बताते हैं आपको…

पर्ल ज्वेलरी सबसे ज्यादा डिमांड में 

इन दिनों शादी पार्टियों में बहुत खास तरह की ज्वैलरी ट्रेंड (Trending Jewellery) कर रही हैं, जिसमें आपको बहुत नया लुक मिलेगा। सबसे ज्यादा इन दिनों पर्ल डिमांड में है। आलिया भट्ट ने मैट गाला में जो पर्ल ड्रेस पहनी थी उससे इंस्पायर होकर सभी इसे अपने कपड़ों के साथ पसंद कर रहे हैं।

मार्केट में मोती की बहार सी आयी है, ईयररिंग, ब्रेसलेट और नेकलेस में ज्यादातर मोती को ही पसंद किया जा रहा है। जिसे सिल्वर और गोल्डन दोनो तरह के मेटल के साथ पहना जा रहा है।

लेयर्ड ज्वेलरी (Trending Jewellery) से मिलेगा न्यू लुक 

रिंग्ज़, ब्रेसलेट और नकलेस जैसी ज्वेलरी हमेशा हम एक ही तरह की ट्राय करते रहते हैं। जिसकी वजह से लुक भी हमेशा एक जैसा ही नजर आता है। इसे यूनिक और नयापन देने के लिए ये लेयर्ड ज्वेलरी जरुर सभी को ट्राय करना चाहिए। जो सिर्फ नेकलेस में नहीं ब्रेसलेट और ईयरिंग में भी बहुत डिफरेंट लगती हैं।

लेयर्ड ज्वेलरी (Trending Jewellery) कैजुअल लुक को भी शानदार बना देती है। ट्रेंडिंग में छायी हर तरह की लेयर्ड ज्वेलरी आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जाएंगी।

कफ ब्रेसलेट

हाथों में साधारण ज्वेलरी की जगह इन दिनों हैवी आभूषणों को काफी पसंद किया जा रहा है। जिसमें सबसे ज्यादा डिमांड में है ये कफ ब्रेसलेट। जिनकी सबसे खास बात ये है की आप इन्हें फुल स्लीव पर भी पहन सकते हैं। ज्याद गहने पहनने से बचना हो तो ये हैवी ब्रेसलेट जरुर ट्राय करें।

सामंथा रुथ प्रभु ने एक फिल्म प्रमोशन में ये खास सेट पहना जो काफी चर्चा में रहा। जो ‘Bvlgari’ की बेहद महंगी डायमंड ज्वेलरी सेट है। उनके इस लुक को आकर्षण बनाया है उनके इस स्नेक कफ-स्टाइल ब्रेसलेट ने। जिसकी कीमत है 2.7 करोड़ रुपए।

हूप्स ईयररिंग्स


बड़े-बड़े ईयररिंग्स पहनना सभी को पसंद है, पर इन्हें कैरी करना मुश्किल होता है। ऐसे में ये ने हूप्स ईयररिंग्स सबसे सही हैं। जो दिखने में तो बड़े होते हैं पर इनका वेट अधिक नहीं होता। सिंपल लुक के लिए ये ईयररिंग्स बहुत ज्यादा ट्रेंडिंग में है। इन्हें आप वेस्टर्न लुक के साथ कैरी करें। ज्यादातर एक्ट्रेसेस इन दिनों हूप्स ईयररिंग्स पहने दिखी रहीं है।