आज से विंटर ओलंपिक की शुरुआत हो रही है। चीन की राजधानी बीजिंग में आज से ओपनिंग सेरेमनी के साथ खेल का शुभांरभ होगा। 32 देशों के राष्ट्राध्यक्ष इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। 16 दिन चलने वाले इस खेल का समापन 20 फरवरी को होगा।
इस साल के विंटर ओलंपिक में 109 इवेंट होंगे। एथलीट क्रॉस- कंट्री स्कीइंग, स्पीड स्केटिंग, फ्रीस्टाइल स्कीइंग और स्की जंपिंग जैसे विंटर गेम्स में प्रतिस्पर्धा करेंगे। भारत से स्कीयर आरिफ मोहम्मद खान एकमात्र एथलीट प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस वर्ष भारत की तरफ से कोई भारतीय दूतावास उद्धाटन या समापन समारोह में शामिल नहीं होगा। भारत की तरफ से घोषणा भी कि गई है। जिसकी वजह गलवान घाटी झड़प में शामिल सैन्य कमांडर को इस प्रतिष्ठित खेल प्रतियोगिता का मशाल धारक बनाकर सम्मानित किया जाना है।