लगभग 17 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे अजिंक्य रहाणे ने इंग्लैंड के ओवल में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल मैच में शानदार 89 रन बनाकर भारत की उम्मीदों को मैच में जीवित रखा है। आस्ट्रेलिया के बनाएं 469 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत मैच के दूसरे दिन अच्छी नहीं रही। भारत के पहले 4 विकेट मात्र 71 रन के स्कोर पर गिर गए थे। तब टीम के संकटमोचन बनकर आए टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे अजिंक्य रहाणे। रविन्द्र जडेजा के साथ मिलकर रहाणे ने भारतीय टीम को मुश्किल से उबारा। रहाणे और जडेजा की जोड़ी ने 5वें विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी बनाई।
यहां एक ओर लगातार ओवल के मैदान पर भारत के विकेट गिर रहे थे वहीं दूसरी छोर पर अजिंक्य रहाणे आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर मुकाबला करते रहे। रहाणे ने शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर सबसे बड़ी 109 रनों की साझेदारी की। लंच के बाद पैट कमिंस की बाहर जाती हुई गेंद पर ड्राइव लगाने के चक्कर में अपना विकेट गवां चुके।