आखिर क्यों इतनी चर्चा में हैं रिवाबा जडेजा…

आईपीएल में चैन्नई सुपरकिंग्स की जीत के बाद हरी साड़ी में पिच पर पहुंची महिला की बहुत चर्चा हो रही है। ये महिला कोई और नहीं चैन्नई को चैम्पियन बनाने वाले खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा है। जो इन दिनों खास सुर्खियों में बनी हुई है। रिवाबा का ये खुबसूरत अंदाज हर किसी के दिल को छू गया, जिसमें उन्होंने बल्लेबाज पति के पैर छूकर उन्हें बधाई दी। क्रिकेट के मंच पर ये देशी अंदाज और अपनी संस्कृति के प्रति लगाव रखने वाली रिवाबा की पॉपुलैरिटी आज उतनी ही है जितनी चैन्नई टीम की हो रही है। रिवाबा जडेजा की अपनी खुदकी भी एक अलग पहचान है, वे गुजरात से बीजेपी विधायक हैं। रिवाब जडेजा के बारे में और भी खास बातें जानिए आगे…

रिवाबा का जन्म गुजरात के राजकोट में 5 सितंबर 1990 को एक राजपूत परिवार में हुआ। इनका असली नाम रीवा सोलंकी है। इनके पिता हरदेव सिंह सोलंकी एक बिजनेसमैन और माता प्रफुल्लबा सोलंकी भारतीय रेलवे की अधिकारी है। रिवाबा ने राजकोट के आत्मीय इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया।

रिवाबा के राजनीतिक करियर की बात करें तो वे मैदार पर तब नजर आयीं जब साल 2018 में दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत आयी थी। वे फिल्म के विरोध में नजर आयी थीं। इसके साथ भी वे आज बीजेपी की तरफ से बहुत एक्टिव राजनेता हैं। उनके बारे ये बात बहुत कम लोग ही जानते हैं कि वे कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता हरि सिंह सोलंकी की भतीजी भी हैं।

32 साल की रिवाबा जडेजा राजनीति के क्षेत्र का एक बड़ा नाम है। बीजेपी में शामिल होने के बाद राजनीतिक कार्यक्रम में अधिक एक्टिव रहती हैं। नवम्बर 2022 में गुजरात विधानसभा चुनाव में जामनगर नॉर्थ निर्वाचन क्षेत्र से उन्हें टिकट मिला। वे इलेक्शन में खड़ी हुईं और भारी मतों से जीत भी हासिल की।

रवींद्र जडेजा और रिवाबा की शादी 16 मई, 2016 को हुई। रवींद्र पहली ही झलक में रिवाबा का दिल बैठे थे, धीरे-धीरे उन्हें पता चला की रिवाबा उनकी बहन की दोस्त हैं, फिर दोनों की मुलाकात हुई और पहली मुलाकात के 3 महीने बाद ही दोनों ने सगाई की कर ली। फिर जल्द ही शादी। इस कपल की एक प्यारी से बेटी भी है, जिनका नाम है निध्याना जडेजा।पत्नी रिवाबा के अलावा रविंद्र जडेजा की बहन नैना जडेजा भी राजनीती के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं, नैना कांग्रेस के साथ जुड़ी हुई हैं।