मध्यप्रदेश की सियासत में आज बीजेपी और कांग्रेस के बीच बयानबाजी की रणनीति चली। जिसमें एक तरफ राहुल गांधी ने आगामी चुनाव में सीटों की बड़ी संख्या हासिल करने की बात की। वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके बयान पर पलटवार किया। देखिए क्या है दोनों के बड़े बयान..
#WATCH | We had a detailed meeting right now and our internal assessment says that since we got 136 seats in Karnataka, we are now going to get 150 seats in Madhya Pradesh: Congress leader Rahul Gandhi pic.twitter.com/9rQgiJBumY
— ANI (@ANI) May 29, 2023
हाल ही में कर्नाटक में कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है। जिसके बाद से राहुल गांधी भी लगातार कई राज्यों में निगरानी रखे हुए हैं। इन्हीं कई सारे राज्यों में से मध्यप्रदेश पर उनकी खास नजर जमी हुई है। आज दिए बयान में राहुल गांधी ने आगामी चुनाव में एमपी से 150 सीटें लाने की बात कही है।
#WATCH | …BJP is going to get more than 200 seats in Madhya Pradesh. 'Unko khayali pulao pakaane hai toh pakaate rahe': Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan on Rahul Gandhi's statement of Congress getting more than 150 seats pic.twitter.com/ING63EUuR6
— ANI (@ANI) May 29, 2023
वहीं जब मीडिया ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछा की, राहुल गांधी के इस बयान पर आपका क्या जवाब है तो उन्होंने कहा। अब कोई क्या सोचता है उससे हमें क्या करना है, ख्याली पुलाव पकाने दीजिए, बीजेपी इस बार के चुनाव में 200 सीटें जीतने वाली है।
तो, आगामी चुनाव में क्या होगा ये तो समय ही बताएंगा। फिलहाल, बीजेपी और कांग्रेस के बड़े राजनेताओं के ये बयान उनके समर्थकों में हौसले का काम कर रहे हैं। कर्नाटक के बाद क्या कांग्रेस एमपी में वापसी कर पाएंगी। ये आने वाली कांग्रेस की रणनीति पर ही तय करता है। वहीं बीजेपी को पार्टी को मजबूत करने के लिए और भी बड़े एजेंडे तैयार करने होंगे।