अखंड भारत की ग्रैफिटी, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही वायरल

नए संसद भवन के उद्घाटन के उसके अंदर के फोटो धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें twitter पर वायरल हो रहे है जिसमे नये संसद भवन में एक भित्ति चित्र यानी ग्रैफिटी प्राचीन भारत के प्रभाव को दर्शाता है।यह भित्ति चित्र रविवार को सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें कई लोगों ने दावा किया कि यह ‘अखंड भारत’ के संकल्प का प्रतिनिधित्व करता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ‘अखंड भारत’ को एक ‘सांस्कृतिक अवधारणा’ के रूप में वर्णित करता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को नये संसद भवन का उद्घाटन किया। संसद भवन में भित्तिचित्र, अतीत के महत्वपूर्ण साम्राज्यों और शहरों को चिह्नित करता है और वर्तमान पाकिस्तान में तत्कालीन तक्षशिला में प्राचीन भारत के प्रभाव को दर्शाता है।अखंड भारत के ग्राफिटी के अलावा इसमें भारत के महापुरुषों के भी चित्र लगाए गए हैं। जिसमें राजनीती के महागुरु चाणक्य का एक चित्र भी शामिल है। आइये देखते हैं कैसा है 100 करोड़ से बना नए भारत का नया संसद भवन।

यहाँ बनेगे अब नए कानून

new parliament building of india

ऐसा होगा संसद भवन का लॉबी

अंदर से ऐसा दिखता है नया संसद भवन