Friday, September 20, 2024
Homeट्रेडिंग फैशनTATA IPL 2023 :किंग्स वर्सेस टाइटन्स थोड़ी देर में शुरू होगा महामुकाबला

TATA IPL 2023 :किंग्स वर्सेस टाइटन्स थोड़ी देर में शुरू होगा महामुकाबला

टाटा आईपीएल 2023 का फ़ाइनल आज अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच होगा। यह मुकाबला उत्साह और रोमांच से भरा होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों टीमें अब तक के मैचों में बहतरीन प्रदर्शन कर फाइनल तक का सफर तय कर यहां पहुंची हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस महा मुक़ाबले से पहले समापन समारोह का आयोजन किया जायेगा जो शाम 6 बजे शुरू होगा। इस समापन समारोह के ख़त्म होने के साथ ही 2 महीने से चल रहे टाटा आईपीएल का रोमांच अपने चरम पर होगा। क्योंकि मैदान में होंगी आईपीएल 2023 के दो बेस्ट टीमें।

गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाने वाला यह मुक़ाबला कई मायनों में खास होने वाला है। यह दोनों टीमें आईपीएल के इस संस्करण में अपनी शानदार प्रदर्शन के साथ आगे बढ़ी हैं। फाइनल मुक़ाबले के लिए दोनों टीमें बहुत ही मजबूत नज़र आ रही हैं। गुजरात टाइटंस ने जहाँ लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनायीं है, वहीं महेंद्र सिंह धोनी भी अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को 10वीं बार फाइनल में पहुँचाने में सफल हुए है।

अभी तक दोनों टीमों ने एक-दूसरे के सामने कुल 4 मैच खेले है जिनमे से 3 मैच गुजरात टाइटंस ने जीते वहीं 1 मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत मिली है। वहीँ बात की जाए बड़े मुक़ाबलों के तो दोने के बीच खेले गए 1 मात्र नाकआउट मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत हासिल की है। वैसे नाकआउट मैचों में दोनों ही टीमों का रिकॉर्ड शानदार रहा है। एक ओर जहां धोनी को ज्यादा नाकआउट मैचों का अनुभव है वहीं हार्दिक पांड्या की यंग ब्रिगेड भी अभी तक खेले गए सभी नाकआउट मैचों में शानदार प्रदर्शन करती रही है।

अब देखना ये होगा की क्या चेन्नई सुपर किंग्स 5वीं बार विजेता बनेगा या गुजरात टाइटंस लगातार दूसरा फाइनल जीत कर अपना ख़िताब बचा पायेगा

संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स – डिवॉन कान्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम् दुबे, अम्बाती रायुडू, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, एम एस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा और माथीशा पथिराना

संभावित प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस – शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवटिया, राशीद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और जोशुआ लिटिल

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments