गुजरात पहुंची IPL के फाइनल में, अब चैन्नई के साथ होगा मुकाबला

आईपीएल के फाइनल में पहुंची गुजरात टाइटंस टीम।गुजरात की टीम ने बहुत ही शानदार तरीके से ये जीत हासिल की। अब फाइनल में चैन्नई से गुजरात का मुकाबला होगा। ये मैच 28 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा। जो बहुत ही खास मैच साबित हो सकता है। एक तरफ महेंद्र सिंह धोनी की टीम चैन्नई सुपर किंग्स तो दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या की गुजरात की टीम। मैच गुजरात में ही खेला जाएगा जिस वजह से उनके फैंस तो ज्यादा होंगे ही, पर एमएस धोनी की बात की जाए तो उनके फैंस किसी राज्य या किसी देश तक सीमित नहीं हैं। तो ऐसे में ये मैच चैन्नई के लिए फिर से खास साबित हो सकता है।

मुंबई इंडियन्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला का गया 26 मई का मैच बहुत ही शानदार रहा। जिसमें टॉस जीतकर मुंबई ने पहले बॉलिंग को चुना, जहां गुजरात ने बड़ा स्कोर 233 बनाया। जिसे मुंबई चेस नहीं कर पायी। गुजरात टाइंटस ने ये मैच 62 रन से जीता। इस मैच में गुजरात के सुपर खिलाड़ी शुभमन गिल ने बहुत शानदार प्रदर्शन दिखाया,10 छक्के और 7 चौके की मदद से शानदार शतक बनाया। शुभमन गिल की शानदार शतकीय पारी और उसके बाद गुजरात टाइटंस ने अपनी सधी हुई गेंदबाजी के बदौलत मुंबई की पूरी टीम को 171 पर आल आउट कर, लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई। अब फाइनल में हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना ख़िताब बचाने के लिये उतरेगी।

आईपीएल का ये फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा। अहमदाबाद के मैदान में खेले जाने वाले इस खास मुकाबला का अब फैंस को ब्रेसर्बी से इंतजार है। जिसके बाद IPL 2023 की विजेता टीम की घोषणा हो जाएगी।