आयरन मैन की लाइफ का टर्निंग पाइंट बनीं ये लेडी

मार्वल सुपरहीरोज के पूरी दुनिया में फैन्स हैं। अलग-अलग सुपरहीरोज की अपनी फैन फॉलोइंग है। इन सुपरहीरोज में एक सुपरहीरो बहुत खास है और वह आयरन मैन। आयरन मैन की पॉप्युलैरिटी ऐसे समझी जा सकती है कि मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की पिछली फिल्म ‘अवेंजर्स एंडगेम’ में आयरन मैन को देखकर फैन्स रो तक पड़े थे। अब अगर आप आयरन मैन को जानते हैं तो हॉलिवुड एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। आज यानी 4 अप्रैल को रॉबर्ट डाउनी जूनियर का जन्मदिन है, ऐसे में उस शख्स का जिक्र होना भी जरुरी है जो इनके लिए बहेद खास है। रॉबर्ट की पर्सनल लाइफ कई उतार-चढ़ाव से भरी रही। पर एक व्यक्ति है जो इनकी लाइफ का टर्निंग पाइंट बना.. वो हैं इनकी वाइफ सुजैन डाउनी। करियर के जिस मोड़ पर ये जीवन में हर तरफ हार का सामना कर रहे थे उस दौरान सुजैन ने उनका साथ दिया। डूबते को तिनके का सहारा काफी होता है, कुछ ऐसा ही हुआ हमारे सुपरहीरो के साथ। ऐसी ही कई बातें आयरन मैन के बारे में आगे जानिए…

रॉबर्ट डाउनी जूनियर के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

रॉबर्ट डाउनी जुनियर आज बहुत बड़ा नाम है, आज वे अपनी पत्नी के साथ “टीम डाउनी” नाम का प्रोड्क्शन हाउस चला रहे हैं। पर कभी रॉबर्ट डाउनी जूनियर बहुत कठिन जीवन जी रहे थे। तभी उनकी लाइफ में सुजैन की एंट्री हुई और लाइफ पूरी तरह बदल गई। रॉबर्ट डाउनी जूनियर का जन्म मैनहैटन, न्यूयॉर्क में हुआ। रॉबर्ट के पिता रॉबर्ट डाउनी सीनियर फिल्म प्रोड्यूसर थे। रॉबर्ट की लाइफ काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही है। उन्हें ड्रग्स के आरोप में लगभग 6 बार जेल भी जाना पड़ा। एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने महज पांच साल की उम्र में अपने पिता की फिल्म “पाउंड’ से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई फिल्मों में काम किया। रॉबर्ट ने 1987 में जॉन हूग्स की फिल्म “द पिक-अप आर्टिस्ट” में बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया।

अभिनेता रॉबर्ट ने चार्ली चैप्लिन की बायोपिक, हार्ट एंड सोल, ओनली यु, नैचुरल बॉर्न किलर्स में काम किया। रॉबर्ट को चैप्लिन के लिए ऑस्कर अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर की कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया था। लेकिन 20 साल की उम्र में रॉबर्ट को बूरी तरह से ड्रग्स की लत लग गई थी। उनके पिता भी ड्रग एडिक्ट थे। ड्रग्स की इस लत के वजह से ही रॉबर्ट की पहली वाइफ देबोराह फॉकनर ने उन्हें तलाक दे दिया।

रॉबर्ट डाउनी जूनियर के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

RDJ

साल 1996 में रॉबर्ट को ड्रग्स और बंदूक के साथ पकड़ा गया था। इसके बाद उन्हें तीन साल फिर जेल भेजा गया। रॉबर्ट को ड्रग एडिक्शन छुड़वाने के लिए उन्हें तीन साल के लिए जरुरी ट्रेनिंग दी गई। साल 1997 में वह उसमें भी फेल हो गए थे। इसके बाद उन्हें फिर गिरफ्तार कर लिया गया था। रॉबर्ट डाउनी जूनियर को जेल में एहसास हुआ कि ड्रग्स उनकी लाइफ बर्बाद कर रहा है। ऐसे में उन्होंने इसे छोड़ने का फैसला किया।

रॉबर्ट की लाइफ में साल 2004 में उनकी दूसरी वाइफ सुजैन लेविन की एंट्री हुई। सुजैन ने नशा छोड़ने की शर्त पर ही साल 2005 में रॉबर्ट से शादी की इसके बाद से उनके जीवन में काफी बदलाव आए। जेल से निकलकर रॉबर्ट ने फिल्मों में भी वापसी की। रॉबर्ट ने किस-किस बैंग-बैंग, शरलॉक होम्स जैसी फिल्मों में काम किया।

RDJ

साल 2008 में आई मार्वल स्टूडियोज की पहली फिल्म आयरनमैन ने रॉबर्ट के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई। इसके बाद रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने मार्वल की कई फिल्मों में आयरनमैन रोल को निभाया। आयरन मैन के तौर पर रॉबर्ट की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है। रॉबर्ट को अब लोग टोनी स्टार्क के किरदार के रुप में ही पहचानने लगे हैं।

RDJ7

रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने टोनी स्टार्क (आयरनमैन) का जो किरदार फिल्म में निभाया है वह काफी हद तक उनकी निजी ज़िन्दगी से प्रेरित है। इसलिए भी आयरनमैन दर्शकों के बीच इतना पॉपुलर है। टोनी स्टार्क के किरदार ने रॉबर्ट को डूबते करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। आज रॉबर्ट डाउनी जूनियर के बिना आयरन मैन के किरदार की कल्पना करना भी मुश्किल है।

रॉबर्ट डाउनी जूनियर के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें