फिल्म RRR की कहानी हर किसी के दिल के करीब है, दो योद्धा जो अपने देश के लिए जान भी कुर्बान करने को तैयार हैं। ये कहानी हर किसी को उत्साहित करती है, देश प्रेम से जोड़ती है। डायरेक्ट एसएस राजामौली ने कई मुख्य भाषाओं में इसे रिलीज भी किया था, पर अकादमी पुरस्कार में फिल्म के गीत नाटू-नाटू को पुरस्कार मिलने के बाद इसकी लोकप्रियता और बढ़ती जा रही है। अब दुनियाभर के लोग फिल्म देखना चाहते हैं, ऐसे में डायरेक्टर के लिए यह संभव नहीं है की वो हर भाषा में फिल्म तैयार कर सके। पर कहते है ना, एक मां अपने बच्चें को अच्छी परवरिश देने के लिए हर हद पार कर सकती है, फिर चाहे वो कोई अच्छी फिल्म दिखाना ही क्यों ना हो। तो जानते हैं कैसे एक मां ने अपने बच्चें को RRR से जोड़ा, वो भी अपनी भाषा के जरिए..
फिल्म “RRR” अब बेहद खास फिल्म बन चुकी है, रिलीज के साथ कई सारे रिकॉर्ड बना चुकी है। इसके साथ ये पहली भारतीय फिल्म है जिसे अकादमी पुरस्कार मिला। ऐसे में जापान की एक मां ने जब इस फिल्म को देखा तो उसने चाहा की उसका 7 साल का बेटा भी इस फिल्म को देखे।
जापान की इस मां ने अपने बच्चों को देशभक्ति से जुड़ी कहानी से मिलाने के लिए बच्चों के पसंदीदा मीडियम का सहारा लिया। उन्होंने एक कॉमिक बुक तैयार की जो जापानी भाषा में है। “RRR” के नाम से बनाई गई इस कॉमिक बुक में बकायदा पिक्चर्स भी दिखाई गई है। सुपर स्टार जुनियर एनटीआर और रामचरण बुक में फिल्म के एक्शन सीन करते नजर आ रहे हैं।
जापानी मां का ये अंदाज हर किसी को पसंद आ रहा है, यह देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है की उनके 7 साल के बेटे को भी “RRR” पसंद आयी होगी। इस कॉमिक का रील वीडियो “RRR मूवी फैंस क्लब” के इंस्टाग्राम पेज पर भी पोस्ट किया गया है। जिसमें जापानी महिला अपनी “RRR” कॉमिक के पेज पलटती दिख रहीं है।
एसएस राजामौली की ये फिल्म जाने और कैसे-कैसे रिकॉर्ड बनाएंगी और कहां-कहां अपनी उपस्थिती बनाएंगी। आज क्रिकेट मैदान से लेकर संसद भवन तक नाटू-नाटू सॉग की चर्चा चल रही है। रील्स से लेकर वीडियो तक हर तरफ नाटू-नाटू चल रहा है। ये फिल्म एपिक बन चुकी है, जिसकी प्रसिद्धी अब रुकने वाली नहीं है।