Friday, September 20, 2024
Homeट्रेवल-फूडदादा साहेब फाल्के अवॉर्ड सेरेमनी में इन्हें मिला सम्मान

दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड सेरेमनी में इन्हें मिला सम्मान

एक्टिंग की दुनिया से जुड़े बड़े–बड़े दिग्गज कलाकार कल से एक अवॉर्ड के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। जिसे लेकर लोगों में बहुत कंफ्यूजन पैदा हो रही है कि आखिर ये कौन सा दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड हैं, तो आपकी ‌उलझन को दूर करते हैं, और बताते हैं, ये किस तरह का अवार्ड शो है, और किसे क्या सम्मान मिला साल 2023 में…

दादा साहेब फाल्के फिल्म जगत का बहुत बड़ा और सम्मानीय नाम है। यही वजह है कि इनके नाम से कई अवॉर्ड दिए जाते हैं। जिसमें मुख्य रुप से भारत सरकार की सूचना प्रसारण मंत्रालय हर साल लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के नाम से दादासाहेब फाल्के अवार्ड्स देती है। जो बहुत बड़ा सम्माननीय पुरस्कार माना जाता है। पर सोमवार से जिस अवॉर्ड शो की चर्चा चल रही है, यह भारत सरकार का आयोजित कार्यक्रम नहीं है।

ये है इस अवॉर्ड शो का पूरा नाम

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को जिस शो में बेस्ट कलाकार का अवॉर्ड मिला है उसका पूरा नाम है “दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स”। ये अवॉर्ड सेरेमनी सोमवार शाम को मुंबई में आयोजित हुई। जिसमें आलिया भट्ट और रेखा को बहुत ही खास अंदाज में देखा गया। दोनों कलाकार अपने-अपने समय की बहुत प्रचलित अभिनेत्रियां हैं, दोनों ने एक दूसरे के साथ फोटो पोज दिया, और गले मिलकर खुशी बांटी। रेखा जी को इस सेरेमनी में फिल्म जगत में बेहतर योगदान के लिए अवॉर्ड दिया गया है।

2022 की सबसे चर्चित फिल्म कश्मीर फाइल्स

साल 2022 में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म कश्मीर फाइल्स बहुत चर्चा में रही। इस फिल्म की ओपनिंग तो अच्छी नहीं रही, पर सच्चाई पर आधारित कहानी के बारे में जैसे-जैसे लोगों को पता चला, थियेटर में भीड़ बढ़ने लगी। यही वजह है कि आज इस फिल्म को बेस्ट फिल्म अवॉर्ड मिल है।

दुनियाभर में चर्चा में छायी फिल्म “RRR”

ऑस्कर में धूम मनाने वाली साउथ की फिल्म को इस अवॉर्ड सेरेमनी में इंटरनेशनल फिल्म ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला है। यह फिल्म रिलीज के साथ ही बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रही है। देशभक्ति को बयां करती ये फिल्म अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली की ही तरह ये फिल्म भी लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही।

इन्हें मिला 2023 में अवॉर्ड

  • बेस्ट फिल्म- ‘द कश्मीर फाइल्स’
  • फिल्म ऑफ द ईयर- ‘RRR’
  • बेस्ट डायरेक्ट- आर बाल्की- फिल्म- ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’
  • बेस्ट एक्टर- रणबीर कपूरी- फिल्म- ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट 1
  • बेस्ट एक्ट्रेस- आलिया भट्ट – फिल्म- ‘गंगूबाई काठियावाड़ी
  • मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर- ऋषभ शेट्टी- फिल्म- ‘कांतारा’
  • बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल- मनीष पॉल- फिल्म- ‘जुगजग जियो’
  • फिल्म इंडस्ट्री में आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन- रेखा
  • बेस्ट वेब सीरीज- रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस
  • क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर- वरुण धवन- फिल्म- भेड़िया
  • टेलीविजन सीरीज ऑफ द ईयर- ‘अनुपमा’
  • मोस्ट वर्सटाइल एक्टर ऑफ द ईयर- अनुपम खेर- फिल्म- ‘द कश्मीर फाइल्स’
  • बेस्ट मेल सिंगर – सचेत टंडन- सॉग- मैय्या मैनु
  • बेस्ट फीमेल सिंगर- नीति मोहन – सॉग- मेरी जान के लिए
  • बेस्ट सिनेमैटोग्राफर- पीएस विनोद- विक्रम वेधा
  • म्यूजिक इंडस्ट्री में आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन- हरिहरन
  • बेस्ट एक्टर इन ए टेलीविज़न सीरीज़- ज़ैन इमाम- ‘फ़ना- इश्क में मरजावां’
  • बेस्ट एक्ट्रेस इन ए टेलीविज़न सीरीज़- तेजस्वी प्रकाश- ‘नागिन’
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments