पाकिस्तान के पेशावर में जोरदार बम धमाका हुआ है, ये धमाका पुलिस लाइन्स में बनी मस्जिद के अंदर हुआ है। जिसमें अब तक 29 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है और करीब 158 से ज्यादा घायल हो गए हैं। विस्फोट इतना जोरदार था की मस्जिद का एक हिस्सा ढह गया। चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ये एक फिदायीन हमला बताया जा रहा है। एक चश्मदीद के अनुसार फिदायीन हमलावार मस्जिद में नमाज के वक्त लाइन में ही मौजूद था। हालांकि इस बात की पुष्टि अब तक पुलिस ने नहीं की है ।
घायलों को इलाज के लिए पेशावर के लेडी रीडिंग हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है। धमाके वाले पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। जांच दल भी मौके पर पहुंच गया है, और तलाशी जारी है।धमाके वाले क्षेत्र में केवल सुरक्षा दल को जाने की अनुमति दी गई। धमाका दोपहर के करीब 1:40 बजे हुआ है। 158 घायलों में से 90 पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल हैं।
पाकिस्तान में मस्जिद पर बम धमाके का ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी इस तरह की घटना को यहां अंजाम दिया जा चुका है।पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए इस घटना की निंदा की है। फिलहाल हमले लेकर कार्रवाई जारी है।