अंडर 19 महिला टी 20 विश्व कप विजेता बन गई है भारतीय महिला टीम। भारत और इंग्लैड के बीच हुए इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन आज शानदार रहा। भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। भारतीय टीम ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम को महज 68 रन पर ऑल आउट कर दिया। भारत की ओर से तितस सिंधु, अर्चना देवी, पार्श्वी चोपड़ा ने 2-2 विकेट लिए, वहीं मन्नत कश्चप, शफाली वर्मा और सोनम यादव को 1-1 सफलता मिली। इंग्लैंड की ओर से रैयना मेक्डोनाल्ड गे ने सर्वोच्च 19 रन बनाएं। इंग्लैंड टीम की कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में सफल नहीं हुआ। तितस सिन्धु को अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, वहीं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट इंग्लैंड की कप्तान ग्रेस स्क्रिवेंस बनी।
68 रन का पीछे करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही, भारतीय टीम के पहले 2 विकेट महज 20 रन पर गिर गए। उसके बाद सौम्या तिवारी और गोंगदी त्रिशा ने सम्हलकर खेलते हुए भारतीय टीम का स्कोर 12.5 ओवर में 66 रन तक पहुंचाया। 24 रन के नीजी स्कोर पर त्रिशा को ऐलेक्सा स्टोनहाउस ने क्लिन बोल्ड किया लेकिन तब तक मैच इंग्लैड के हाथों से निकल गया।
सौम्या तिवारी ने नाबाद 37 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 24 रन बनाकर भारत को जीत तक पहुंचाया। भारत ने इंग्लैड पर 7 विवेट से एक बड़ी जीत दर्ज की। भारत और इंग्लैंड के बीच ये फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका के पोटचेफ्स्ट्रूम के सेनवेस पार्क स्टेडियम में खेला गया। ये मैच बहुत खास रहा। इससे पहले साल 2007 में भारतीय सीनियर पुरुष टीम ने भी अपना पहला T- 20 वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में ही जीता था। जहां फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराया था।