रील्स और शॉट्स में इन दिनों नया गाना “जाने बलमा घोड़े पे क्यूं सवार है” छाया हुआ है। यूट्यूब पर इस गाने के व्यूज 5 मिलियन है। सॉग के पॉपुलर होने के बाद लोग उसके सिंगर को जानने के लिए उत्सुक हो जाते हैं। ज्यादातर गाने जो चलन में आते हैं, उनके सिंगर पहले से ही फेमस रहते हैं, पर यहां मामला थोड़ा अलग है। इस गाने की गायिका सिरीशा भागवतला ने गायकी की दुनिया में अभी सालभर पहले ही कदम रखा है, पर उनकी आवाज में जो जादू है उसका असर हर तरफ नजर आ रहा है। रिल्स, शाट्स, स्टेज शो, शादी पार्टी हर जगह ये सॉग छाया हुआ है। सिरीशा कि फोटो देख सभी को लगता है कि इन्हें कहीं देखा है, तो बतातें हैं आपने इन्हें कहां और कब देखा है…
“जाने बलमा घोड़े पे क्यों सवार हैं” सॉग की सिंगर सिरीशा भागवतला 24 साल की हैं। जो आंध्रप्रदेश के विशाखापट्नम कि रहने वाली हैं। वे पढ़ाई में अव्वल हैं, उन्होंने आईटी में बीटेक किया है और गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं। सिरीशा को बचपने से ही गाने का शौक रहा है, पर परिवार हमेशा से चाहता रहा कि वे शिक्षा पर ज्यादा ध्यान दें। इसलिए उन्होंने म्यूजिक और पढ़ाई दोनों पर पूरा ध्यान दिया।
सिरीशा ने अपने करियर की शुरुआत 2020 में बतौर इंडियन आइडल कंटेस्टेंट के तौर पर की थी। इंडियन आइडल में वे विनर तो नहीं बनी पर उनके गाए हर गाने लोगों को बहुत पसंद आए। सिरीशा टॉप 15 में शामिल रहीं। इंडियन आइडल से बाहर हो चुकी सिरीशा ने अपना हौसला नहीं छोड़ा, विनर ना बनकर भी वे आज लाखों लोगों की पसंद बन चुकी हैं। हौसला यदि बुलंद हो तो कामयाबी कदम चूमती है।
कैसे मिला “बलमा घोड़े पे सवार..” सॉग
जिस गाने ने सिरीशा की लाइफ बदल दी वो गाना मिलने की कहानी भी बहुत खास है। इत्तेफाक से सिरीशा के एक भाई म्युजिशियन हैं, उन्होंने अपना एक गाना म्यूजिक कम्पोजर अमित त्रिवेदी को सुनाया था। जिसे सिरीशा और एक और सिंगर ने गाया था। अमित त्रिवेदी को सिरीशा की आवाज पसंद आ गई। भाई के जरिए अमित त्रिवेदी से मुलाकात हुई और फिल्म “कला” का ये सॉग “बलमा घोड़े पे सवार है..” मिल गया। सिरीशा को इस सॉग के लिए हर तरफ से बधाईयां मिल रही हैं। लोग बहुत पसंद कर रहे उनकी गायकी को। एक उभरती सिंगर की यात्रा शुरु हो चुकी है, जल्द ही वें नए और भी गाने में अपनी आवाज का जादू बिखेरती नजर आएंगी।