अभिनेत्री करीना कपूर के नाम मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने नोटिस किया जारी

मध्यप्रदेश : फिल्म एक्ट्रेस करीना कपूर खान एक नए विवाद में फंस गई हैं। ये विवाद उनकी किसी फिल्म से जुड़ा हुआ नहीं, बल्कि एक किताब को लेकर है। दरअसल जब एक्ट्रेस (Kareena Kapoor) दूसरे बच्चे की मां बनने वाली थी तो उन्होंने अपने अनुभवों को किताब के जरिए साझा किया था। इस किताब को अभिनेत्री ने ‘करीना कपूर खान्स प्रेगनेंसी बाइबिल’ नाम दिया। जिस पर समाज के कुछ लोगों ने आपत्ति जताई है और अभिनेत्री की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

Kareena Kapoor

जबलपुर के सिविल लाइन निवासी क्रिस्टोफर एंथोनी ने अभिनेत्री करीना कपूर (Kareena Kapoor) की किताब पर आपत्ति जताई है। उनके अनुसार “करीना कपूर ने प्रेगनेंसी बाइबल में जो बाइबिल शब्द का उपयोग किया है वह गलत है। इससे ईसाई समाज की भावनाएं आहत हुई हैं।”

अपनी आपत्ति पर क्रिस्टोफर एंथोनी ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी है। कोर्ट ने करीना कपूर एवं पुस्तक बेचने वालों को नोटिस भेजा है और मामला पर जवाब मांगा है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट जस्टिस जीएस अहलूवालिया की सिंगल बेंच ने किताब की को-ऑथर अदिति शाह भीमजियानी, अमेजन इंडिया और जगरनाट बुक्स से भी जवाब मांगा है। मामले में अगली सुनवाई 1 जुलाई को होगी।

Kareena Kapoor

इस पूरे मामले पर अभी तक करीना कपूर की कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है। करीना कपूर ने अपनी इस किताब में गर्भावस्था के दौरान होने वाली परेशानियों का जिक्र किया है। जो गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत उपयोगी जानकारी है। अपनी बुक लॉन्च सेरेमनी में करीना कपूर ने इस किताब को अपना तीसरा बच्चा बताया था। ये किताब करीना के दिल के बेहद करीब है। अब देखना होगा जिस किताब को अभिनेत्री ने इतने प्यार से संजोया है, उसे लेकर कोर्ट आगे क्या निर्णय सुनाती है?