निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12वीं फेल (12th Fail) साल 2023 की सबसे बेहतरीन फिल्म साबित होती जा रही है। IPS मनोज शर्मा के जीवन पर आधारित इस फिल्म ने युवाओं को सीधे कनेक्ट किया है। युवाओं को प्रेरणा से भर देने वाली इस फिल्म को फिल्मफेयर में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड प्राप्त हुआ है।
फिल्में समाज को सीधे तौर पर प्रभावित करती हैं। यदि फिल्म का हीरो रंगीन कपड़े पहनता है तो, उसे देखने वाले युवक भी उसे कॉपी करते हैं। उसी तरह यदि फिल्म का हीरो कामयाबी के लिए मेहनत करता दिखाई देता है, तो उसे देखने वाले भी जोश से भर जाते हैं। फिल्म 12वीं फेल (12th Fail) ऐसी ही फिल्म साबित हुई है। देश के एक IPS के जीवन की सच्ची कहानी ने यह बताया है की मुश्किलें कितनी ही क्यों ना हो, पर मेहनत के दम पर कामयाबी हासिल हो ही जाती है।
फिल्म 12वीं फेल (12th Fail) में IPS मनोज शर्मा का किरदार निभाया है विक्रांत मैसी ने और उनकी पत्नी का रोल निभाया है अदाकारा मेधा शंकर ने। इस फिल्म को 69th Filmfare Awards में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब मिला है। विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म को बेस्ट फिल्म के साथ-साथ कई और कैटेगरी में भी अवार्ड मिले हैं। अवॉर्ड समारोह शनिवार को गुजरात के गांधीनगर में आयोजित हुआ।
फिल्मफेयर में 12 वीं फिल्म को बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट मूवी एडिटिंग की कैटेगिरी में भी अवॉर्ड मिला है। इसके अलावा फिल्म के एक्टर विक्रांत मैसी को बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) का अवार्ड मिला है। गौरतलब है कि 12वीं फेल साल 2023 की सबसे सफल और चर्चित फिल्मों में से एक रही। फिल्म में विक्रांत मैसी के अलावा मेधा शंकर, संजय बिश्नोई, अंशुमान पुष्कर जैसे कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई है।