Thursday, September 19, 2024
Homeट्रेडिंग फैशनपांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान, 60 लाख मतदाता करेंगे...

पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान, 60 लाख मतदाता करेंगे पहली बार वोट

चुनाव आयोग ने इस साल पांच राज्यों (5 State Election) में होने वाले विधान सभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेस के जरिये पांच राज्यों(5 State Election) में विधानसभा चुनाव की तारीखों की जानकारी दी। मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिज़ोरम में होने वाले इन चुनावों को 7 नबंवर से 30 नवंबर के बीच पूरा कर लिया जाएगा। जहां मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, और मिज़ोरम में चुआव 1 चरण में होगा तो वहीं नक्सल प्रभावित राज्य छत्तीसगढ़ में चुनाव 2 चरणों में कराया जाएगा। वही सभी राज्यों (5 State Election) के नतीजे 3 दिसंबर को सामने आएंगे। इस दौरान प्रेस कांफ्रेस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय, अरुण गोयल पीसी भी मौजूद रहे।

जानें कब, कहां होगा मतदान

State Election date

  1. मध्य प्रदेश – 230 सीटें
    मतदान-17 नवंबर मतगणना-3 दिसंबर
  2. राजस्थान – 200 सीटें
    मतदान-23 नवंबर मतगणना-3 दिसंबर
  3. छत्तीसगढ़ – 90 सीटें
    मतदान-7 और 17 नवंबर मतगणना-3 दिसंबर
  4. तेलंगाना – 119 सीटें
    मतदान-30 नवंबर मतगणना-3 दिसंबर
  5. मिजोरम – 40 सीटें
    मतदान-7 नवंबर मतगणना-3 दिसंबर

60 लाख युवा पहली बार डालेंगे वोटState Election

प्रेस कांफ्रेस को सम्बोधित करते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि, 5 चुनावी राज्यों में हमने 40 दिनों में अपना दौरा पूरा किया. इन राज्यों की राजनीतिक पार्टियों और केंद्रीय एवं राज्य प्रवर्तन एजेंसियों से बात की गई। इसके आगे उन्होनें राज्यो में वोटरो की संख्या का बताते हुए कहा कि, इस बार 60 लाख युवा वोटर्स पहली बार वोट डालने वाले हैं। मिजोरम में कुल मिलाकर 8.52 लाख वोटर्स हैं। छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़, मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़, राजस्थान में 5.25 करोड़ और तेलंगाना में 3.17 करोड़ वोटर्स चुनाव में अपने मत का प्रयोग करेंगे। पांच राज्यों में पीडब्ल्यूडी (पर्सन विथ डिसएब्लिटी) वोटर 17.34 लाख, 80+ बुजुर्ग 24.7 लाख जिनको घर से वोट की सुविधा होगी। चुनाव आयोग ने साथ ही बताया की इन पांचों राज्यों में महिला वोटरों की संख्या बढ़ी है।

पांच राज्यों (State Election) में बनाए जाएंगे 1.77 लाख पोलिंग स्टेशनState Election polling station

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि, मतदान के लिए 1.77 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। प्रति पोलिंग स्टेशन पर 1500 मतदाताओं के मतदान की सुविधा होगी। इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़, राजस्थान में 5.25 करोड़, तेलंगाना में 3.17 करोड़, छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़ और मिजोरम में 8.52 लाख मतदाता हैं। मध्य प्रदेश में आदिवासियों के लिए आरक्षित वन क्षेत्रों में मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। मिजोरम में मतदान दल 22 गैर मोटर पीएस और 19 मतदान केंद्रों पर उन्हें नाव से यात्रा करना होगा।

छत्तीसगढ में होंगे दो फेज में चुनावState Election chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में दो फेज में चुनाव करवाए जाएंगे। पहले फेज के चुनाव 7 नवंबर को होंगे, जबकि दूसरे फेज की वोटिंग 17 नवंबर को करवाई जाएगी। चुनावी नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा 90 सीटों वाली है। इसमें से 14 जिले नक्सल प्रभावित हैं। जिसमें 20 सीटें इस क्षेत्र में आती हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments