अयोध्या में रामलला विराजमान हो चुके हैं 

रामलला की मनमोहक छवि ने हर भक्त का मन मोह लिया है 

अब जानिए रामलला के आभूषण और वस्त्रों की विशेषताएं... 

पीताम्बर धोती और लाल अंगवस्त्रम दिल्ली के डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने तैयार किए 

इन वस्त्रों पर शुद्ध स्वर्ण की ज़री और तारों से काम किया गया

रामलला को रत्न जड़ित मुकुट और पूरे 14 तरह के जेवरात पहनाएं गए हैं 

मूर्ति की ऊंचाई भारत के 5 वर्षीय बालक को ध्यान रख "51 इंच" रखी गई 

कंठ में सजे हार में मंगल चिन्ह, सुदर्शन चक्र, पद्मपुष्प, शंख और मंगल कलश उकेरे गए

राम मंदिर में भगवान पांच वर्ष के बालक के रुप में विराजमान हैं, इसलिए...

रामलला के खेलने के लिए खिलौने में हाथी, घोड़ा, पालकी, झुनझुना, ऊंट और लट्टू रखे गए हैं

वर्षों की प्रतिक्षा के बाद देशभर में रामलला के लिए मनाया गया दीपोत्सव