किंग कोहली ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा 

ICC T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद की T20I से रिटायरमेंट की घोषणा

T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए थे किंग कोहली

ICC T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद बहुत ही भावुक दिखे किंग विराट कोहली 

T20 में 1 शतक, 38 अर्धशतक की मदद से 4188 रन बनाये हैं विराट ने 

125 परियों में 124 छक्के और 369 चौके के साथ 48.7 का औसत है विराट का

50ओवर और 20ओवर वर्ल्ड कप के साथ चैंपियंस ट्रॉफी भी जीत चुके हैं कोहली 

12 जून 2010 को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेला था पहला T20 इंटरनेशनल मैच 

विराट की कप्तानी में ही टीम इंडिया बनी थी ऑल फॉर्मेट नंबर 1 

विराट कोहली VKF फाउंडेशन के जरिये करते हैं गरीब बच्चों की मदद

2008 में विराट ने भारत को बनाया था अंडर-19 चैंपियन

2022 के T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी करियर की शानदार पारी 

#IdealCouple “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” बनें पति का इंटरव्यू लेने पहुंची टैलेंटेड पत्नी