सेंगोल पर फिर शुरु हुआ विवाद

क्या है संसद में स्‍थापित सेंगोल पर नया विवाद ?

सपा सांसद आरके चौधरी ने सेंगोल का मतलब 'राजदंड' बताया और....

इसे संसद से हटाने की मांग की है

सपा सांसद ने कहा कि" देश में राजतंत्र तो है नहीं, ऐसे में अब संगोल  का कोई मतलब नहीं है

सपा सांसद के समर्थन में कूदा विपक्ष, बीजेपी का पलटवार भी जारी

पर क्या है सेंगोल ?

स्वर्ण परत वाला एक राजदंड होता है "सेंगोल"

जिसे 28 मई 2023 को भारत के नए संसद भवन में पीएम नरेंद्र मोदी ने स्थापित किया

चोल साम्राज्य से जुड़ा इसका इतिहास, न्यायपूर्ण शासन की अपेक्षा के साथ इसे हस्तान्तरित किया जाता है

देश के पहले पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 14 अगस्त, 1947 में भी तमिल पुजारियों के हाथों स्वीकार किया था सेंगोल