संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस वर्ष के परीक्षा परिणाम में टॉप 5 में से 4 लड़कियां शामिल है। इशिता किशोर यूपीएससी 2022 की टॉपर बनी हैं। टॉप 4 में जिन लड़कियों ने कमाल कर दिखाया है उनका नाम है पहले नंबर पर इशिता किशोर दूसरे नंबर पर गरिमा लोहिया तीसरे पर उमा हरथी एन और चौथे पर स्मृति मिश्रा। यूपीएससी सीएसई परीक्षा के परिणाम 23 मई को दोपहर में घोषित किए गए। इस साल मध्यप्रदेश के युवाओं ने सबसे ज्यादा बाजी मारी है।
#WATCH | Ishita Kishore, who has secured 1st rank in UPSC 2022 exam, says, "One has to be disciplined and sincere to be able to achieve this." pic.twitter.com/YKziDcuZJz
— ANI (@ANI) May 23, 2023
जिन प्रतिभागियों ने अपना परिणाम अभी चैक नहीं किया है वे www.upsc.gov.in वेबसाइट पर जाकर चैक कर सकते हैं। इस परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में कुल 933 कैंडिडेट्स नियुक्ति के लिए चयनित किए गए हैं।
मध्यप्रदेश ने मारी बाजी
मध्यप्रदेश के सतना जिले की स्वाति शर्मा ने 15वीं रैंक हासिल की है। एपी के धार जिले से संस्कृति सोमानी ने 49वीं रैंक हासिल की है। जबलपुर से सृष्टि जैन ने 165वीं रैंक हासिल की है, और जबलपुर से ही जतिन जैन ने 91वीं रैक प्राप्त की है। सागर जिले के बिना से शुभम सिंह ठाकुर ने 466वीं रैंक प्राप्त की है। शहडोल की साक्षी मिश्रा ने यूपीएससी में 299वीं रैंक हासिल की है। देवास से आयशा फातिमा ने 184 वीं रैंक हासिल की है। भोपाल से भूमि श्रीवास्तव ने 304 रैंक हासिल की है।