इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024 Playoff ) के इस सीजन में अब तक 50 मुकाबले खेले जा चुके हैं। लेकिन अभी तक किसी भी टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की नहीं की है। इतना ही नहीं, किसी भी टीम को अभी तक इस रेस से बाहर भी नहीं किया गया है। यानी सभी 10 टीमें प्लेऑफ में जाने की दावेदार हैं। इस बीच प्वाइंट टेबल की बात की जाए तो किसी को समझ ही नहीं आ रहा है कि आखिर हो क्या रहा है। आने वाले मैचों में टीमों के बीच संघर्ष और भी रोचक होगा।
राजस्थान रॉयल्स है टेबल टॉपर
संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम अब तक 10 में से 8 मैच जीत चुकी हैं। RR की टीम 16 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल (IPL 2024 Playoff) में सबसे आगे चल रही है। लेकिन आधिकारिक तौर पर टीम ने अभी तक प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया है। RR प्लेऑफ में क्वालीफाई करने से एक जीत दूर है।
प्लेऑफ (IPL 2024 Playoff) की रेस में ये टीमें चल रही आगे
राजस्थान रॉयल्स के बाद दूसरे नंबर पर केकेआर है। जिसके पास अभी 12 अंक हैं। एलएसजी भी 6 मैच जीतकर 12 अंक हासिल कर चुकी है। सनराइजर्स हैदराबाद ने भी राजस्थान को हराकर 10 मैचों में 12 अंक हासिल कर लिए हैं। पॉइंट्स टेबल में उसका चौथा नंबर है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए SRH, LSG और KKR को यहां से अपने मैच जीतने होंगे। तभी प्लेऑफ का टिकट पक्का होगा। हारने पर के बाद वे टॉप 4 से बाहर भी हो सकती हैं।
संघर्ष का तगड़ा चौथा नंबर
चेन्नई सुपरकिंग्स के अलावा दिल्ली कैपिटल्स ही एक ऐसे टीम है जिसके 10 अंक हैं। इसका मतलब है कि IPL के आगामी मैच और भी रोमांचक होने वाले हैं। फिलहाल किसी भी टीम ने अभी तक ऑफिशियली प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नही किया है। ना ही कोई टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई है। अपना पिछला मुकाबला जीतकर पंजाब किंग्स 8 अंकों के साथ सीधे सातवें स्थान पर पहुंच गई है। गुजरात टाइटंस भी 8 अंक लेकर आठवें स्थान पर है।
RCB और MI भी शामिल है प्लेऑफ की रेस में
सबसे आखिर में मुंबई और आरसीबी की टीमें हैं। इन दोनों की हालत बहुत खराब चल रही है। ये दोनों टीमें भी अब तक 10 मैच खेल चुकी हैं और 6 अंकों के साथ टेबल में सबसे नीचे हैं। लेकिन इसके बाद भी उनकी दावेदारी कमजोर नहीं हुई है। टीमें अगर यहां से ये MI और RCB अपने सारे मैच जीतें तो फिर उनकी जगह प्लेऑफ में बन सकती है। लेकिन इसके लिए कई सारे समीकरण और सिनेरियो बैठाने होंगे।