राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान खुला आम जनता के लिए

हर साल फरवरी से मार्च माह के बीच आम जनता के लिए खोला जाता यह उद्यान 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अमृत उद्यान में उद्यान उत्सव 2024 का किया उद्घाटन 

15 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है यह प्रसिद्ध उद्यान 

इस बार फूलों की 85 से अधिक प्रजातियां प्रदर्शित की जा रही है

उद्यान में तैयार की गई पुष्प घड़ी सभी के आकर्षण का केंद्र बनी

18 किस्मों के 42 हजार ट्यूलिप वाला एक थीम गार्डन भी विकसित किया गया

225 साल पुराना शीशम का पेड़ और बोनसाई उद्यान मौजूद है यहां 

उद्यान उत्सव में स्कूल विद्यार्थियों को म्यूजियम भम्रण की सुविधा फ्री में मिलेगी

टिकट बुक करने के लिए वेबसाइट visit.rashtrapatibhavan.gov.in पर जाएं

अद्भुत है अमृत उद्यान की सुंदरता, सैलानियों को मिलता है सुखद और शांति भरा अनुभव   

विज़िटर्स के लिए 31 मार्च तक खुला रहेगा राष्ट्रपति भवन का यह अमृत उद्यान

विवाद का असर ! लक्ष्यद्वीप को मिला तोहफा और मालद्वीप के खाते में हुई कटौती