देश का सबसे लंबा समुद्री पुल बनकर तैयार है 

पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मुंबई ट्रांस-हार्बर लिंक पुल का किया उद्घाटन

ब्रिज को "अटल बिहारी वाजपेयी सेवारी-न्हावा शेवा अटल सेतु" नाम दिया गया 

ब्रिज की सबसे खास बात है, ये दक्षिण मुंबई से नवी मुंबई का सफर मात्र 20 मिनट में पूरा करता है

पुल की पूरी लंबाई 21.8 किलोमीटर है, जो 7 सालों में बनकर तैयार हुआ है 

17,840 करोड़ रुपए लागत के इस ब्रिज को नई तकनीकों का इस्तेमाल कर बनाया गया है 

इस "मुंबई ट्रांस-हार्बर लिंक (MTHL)" को किसी एक कंपनी ने तैयार नहीं किया है   

L&T, आईएचआई इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, Daewoo E&C और Tata Projects Limited ज्‍वाइंट वेंचर हैं इसके 

समुद्र पर तैयार इस ब्रिज का सफर बहुत ही यादगार और सुखद है 

अटल सेतु पर होगी पेट्रोल की बचत पर ! टोल निकाल देगा पसीना ..

आज भी जिंदा है Dipika Chikhlia का निभाया किरदार