फाल्गुनी नायर आज के समय में एक बड़ा नाम बना चुका है। ब्यूटी और फैशन रिटेलर कंपनी नायका की मालिका फाल्गुनी नायर ने साल 2021 मार्केट को हिला कर रख दिया। इनका नाम देश की सबसे अमिर महिलाओं में शामिल हो चुका है। महज 250 लोगों के साथ शुरु किया छोटा सा स्टार्टअप आज सभी के लिए मिसाल बन गया है। उम्र के जिस पढ़ाव पर लोग रिटारमेंट लेते हैं, उस उम्र में फाल्गुनी नायर एक बड़े बिजनेस को चला रही हैं।
साल 2012 में नायका की शुरुआत हुई थी। नायका एक ब्यूटी और पर्सनल केयर से जुड़ी कंपनी है। जिस वक्त नायका की शुरुआत हुई तब इस तरह की ये एक अकेली ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट थी, जिस पर सभी तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट थे। हाल ही में नायका के शेयरों में शानदार तेजी हुई, जिसके बाद फाल्गुनी नायर की नेटवर्थ 6.5 बिलियन डॉलर से ज्यादा हो गई, इस उपलब्धि के बाद नायका का नाम बिजनेस जगत में सबसे बड़ा नाम बन गया। नायका कंपनी स्टॉक एक्सचेंज में आने वाली भारत की पहली महिला नेतृत्व वाली कंपनी बन चुकी है।
नायका फाउंडर फाल्गुनी नायर का जन्म महाराष्ट्र के मुंबई में 19 फरवरी 1963 को हुआ था। इनके पति संजय नायर लाइफस्टाइल रिटेल कंपनी नायका के संस्थापक और सीईओ हैं। करियर की बात करें तो फाल्गुनी नायर कोटक महिंद्रा बैंक के साथ करीब 18 साल तक जुड़ी रहीं है। वे कोटक महिंद्रा इन्वेस्टमेंट बैंक की प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत थी, इसके अलावा कोटक सिक्योरिटीज में निदेशक भी रह चुकी हैं, 18 साल के काम के बाद उन्होंने कोटक महिंद्रा छोड़कर खुद का बिजनेस शुरु किया। जिसका नतिजा आज हमारे सामने है। खुद के दम पर एक बड़ा बिजनेस करने वाली इस देवी को अहम देवी का सलाम है।